Bihar Weather Today: बिहार के तमाम हिस्सों में मौसम का मिजाज लगातार बिगड़ता जा रहा है। बीते कुछ दिनों में बादलों की एंट्री के साथ जहां कई जिलों में झमाझम बारिश हुई, तो वही कई जिले अभी भी गर्मी की मार छिल रहे हैं। मानसून की वापसी से किसानों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन मानसून की गतिविधि बेहद कम दिनों में ही कमजोर पड़ गई। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश के बिल्कुल आसान नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि 31 अगस्त को मौसम शुष्क रहेगा, जिसकी वजह से लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलेगी।
बिहार में फिर रूठ गया मानसून
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त के शुरुआती दिनों में पूर्वी भारत में बारिश की कमी देखने को मिली थी। वहीं बिहार राज्य में 1 अगस्त को यह कमी 47 फ़ीसदी तक दर्ज की गई। हालांकि अगस्त के दूसरे हफ्ते से शुरू हुआ बारिश का दौरा लोगों के लिए राहत लेकर आया। इस दौरान जहां किसानों को मानसून की वापसी से खुशी मिली, तो वही तपती गर्मी से भी लोगों ने निजात पाई। इसके बाद राज्य में 27 अगस्त को बारिश की कमी 47 से घटकर 24 पर आ गई, लेकिन बारिश की रफ्तार फिर थम गई है।
अगले कुछ दिनों में नहीं है बारिश के आसार
मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन सर्कुलेशन दिखाई देने वाला है, जिसके कारण हवा का पैटर्न बदल गया है और इसी के चलते अगले कुछ दिनों बिहार के कई हिस्से में बारिश के आसार नहीं है। हालांकि ट्रफ के उत्तरी स्थित से इंकार नहीं किया जा सकता, जिसके कारण कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग में 31 अगस्त तक बारिश न होने के आसार जताए है।
कैसा है बिहार के तमाम जिलों का मौसम?
बारिश की रफ्तार थमने के साथ ही राज्य में गर्मी का पारा बढ़ने लगा है। एक बार फिर लोग गर्मी की मार झेल रहे हैं। इस दौरान बक्सर में पर 36 डिग्री सेल्सियस, पटना में 34.5 डिग्री सेल्सियस, गया में 33.3 डिग्री सेल्सियस, बेगूसराय में 34.5 डिग्री सेल्सियस, दरभंगा में 36 डिग्री सेल्सियस, औरंगाबाद में 35.9 डिग्री सेल्सियस, नालंदा में 33.7 डिग्री सेल्सियस और मुजफ्फरपुर में 32 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024