पटना से औरंगाबाद बिछेगी नई रेल लाइन, महज 2 घंटे का होगा सफर, बनेगें 14 स्‍टेशन, देखें डिटेल

Bihta Aurangabad railway line: भारतीय रेलवे लगातार अपने नेटवर्क के विस्तार करने में लगी हुई है. रेलवे दूरदराज के जगहों में भी अपनी पहुंच बना रही है। साथ ही साथ कई जगहों की दूरी कम करने के लिए नए रूट की भी तलाश कर रही है। अब इसी कड़ी में रेलवे बिहटा से औरंगाबाद के बीच सीधी कनेक्टिविटी के लिए नई लाइन बिछाने जा रही है।

बिहटा-औरंगाबाद रेल लाइन प्रोजेक्ट के ताजा अपडेट के मुताबिक इसके लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। इस सर्वे के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि नए ट्रैक बनाने में कितनी पुल पुलिया कितने गांव-शहर पड़ेगें। इसके आधार पर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।बता दें कि अभी पटना से औरंगाबाद जाने के लिए 4 घंटे का समय लगता है। नई रेल लाइन के बन जाने से यह दूरी महज 2 घंटे में पूरी कर ली जाएगी।

कहाँ तक पहुंचा बिहटा-औरंगाबाद रेल लाइन का काम(Bihta Aurangabad railway line)

गौरतलब है कि फिर एक बार बिहट-औरंगाबाद रेल लाइन बिछाने को लेकर लोगों के बीच उम्मीद जग गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसके लिए सर्वे का काम भी शुरू कर दिया गया है, जिसके लिए 3 करोड रुपए की राशि आवंटित की गई है। बोर्ड ने जो आदेश जारी किया है उसके मुताबिक 120.77 किलोमीटर लंबी बिहटा-औरंगाबाद रेल लाइन का सबसे पहले सर्वे किया जाएगा, उसके बाद प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार की जाएगी, इस डीपीआर के बाद ही जमीन अधिग्रहण का काम शुरू किया जाएगा

4075 करोड़ रुपये होंगे खर्च 

वही बता देंगे बिहटा औरंगाबाद रेल प्रोजेक्ट 15 साल पुराना है। 16 अक्टूबर 2007 को इसका  शिलान्‍यास  किया गया था। फिलहाल अभी 10 किलोमीटर तक का सर्वे कर लिया गया है। इस प्रोजेक्ट में 4075 करोड़ रुपए का खर्च होने का अनुमान है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव  ने इसकी जानकारी राज्यसभा मे दी। बता दें कि औरंगाबाद रूट पर 14 स्टेशन प्रस्तावित है। नई रेल लाइन से इन सभी लोगों को काफी फायदा मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढे- बिहार सरकार के साथ नई विधि से केले की खेती कर मालामाल हो रहे किसान,आधी लागत देती है सरकार

Manish Kumar