Unique Building Designs: यह दुनिया कई अजूबों से भरी हुई है लेकिन क्या आपने बिहार की राजधानी पटना के मसौढ़ी में खड़ी एक तीन मंजिला इमारत देखी है, जिसका लुक देखते ही आपको सबसे पहले कुतुबमीनार याद आएगी। जब आप इस घर को पूरी तरह से देखेंगे तो यह समोसे की आकृति में नजर आयेगा। इस 3 मंजिला इमारत को देख आप इसके इंजीनियर के मुरीद हो जायेंगे। पटना के मसौढ़ी में स्थित इस समोसा आकार की बिल्डिंग के चर्चे हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। वही अक्सर लोग इसे बनाने वाले सिविल इंजीनियर के कारनामे की भी जमकर तारीफ करते नजर आते हैं। ऐसे में आइए हम आपको इसके बारे में विस्तार में बताते हैं।
दिलचस्प है पटना के मसौढ़ी की समोसा बिल्डिंग (Unique Building Designs)
पटना में बनी समोसे के आकार की बिल्डिंग किसी अजूबे नमूने से कम नहीं है। लोकल इंजीनियरों द्वारा तैयार की गई यह बिल्डिंग हर कोने से अलग नजर आती है। इस बिल्डिंग को आप कहीं से भी देख ले, यह आपको सिर से लेकर आसमान तक अलग ही लगेगी। जब आप इस बिल्डिंग को आगे से देखेंगे तो यह किसी सामान्य घर की तरह ही नजर आएगी, लेकिन जब आप इस बिल्डिंग को पीछे से देखेंगे तो इसका नजारा किसी मीनार जैसा प्रतीत होगा।
कैसे तैयार की गई है समोसा बिल्डिंग
पटना में बनी इस समोसे के आकार की बिल्डिंग की बनावट को देखकर तमाम शहरों के सिविल इंजीनियर भौंचक्का रह जाते हैं। दरअसल एक ही पिलर पर पूरे 3 मंजिला मकान सेट किया गया है। हर किसी को इस घर के नजारे की तस्वीर चौका देती है। पटना के मसौढ़ी का यह मकान हमेशा ही चर्चाओं में रहता है। यहां से गुजरने वाला हर शख्स एक बार तो रुक कर इसे जरूर निहारता है। इस बिल्डिंग के हर फ्लोर पर 3 कमरे, 1 डाइनिंग रूम, 1 किचन और 1 शौचालय बना हुआ है। अंदर से इसकी बनावट देखकर अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है कि यह त्रिकोण जमीन पर बना हुआ है।
ये भी पढ़ें- बिहार का लाल आशीष 22 साल की उम्र में बना ISRO का वैज्ञानिक, गर्व के साथ जश्न में डूबा पूरा गांव
इस अनोखी बिल्डिंग का पूरा आकार समोसे की तरह है। इसके तीन कोने हैं, जिनमें से दो आगे की तरफ नजर आते हैं और तीसरा कौना पीछे की तरफ है। साइड से यह किसी एंटीलिया टावर की तरह लगता है, लेकिन फ्रंट से देखें तो यह घर काफी खूबसूरत है। बता दे कि यह घर मसौढ़ी के एक पेट्रोल पंप के पास बनाया गया है, जिसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं और इसकी बनावट देख इंजीनियरों भी चौक जाते हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024