10वीं 12वीं पास जल्दी करें आवेदन, पोस्ट ऑफिस में 30,041 क्लर्क और चपरासी पदों पर होगी भर्ती

Government Job For 10th Or 12th Pass: अगर आप 10वीं 12वीं पास है और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो बता दें कि यह मौका जबरदस्त है। दरअसल भारतीय डाक विभाग ने हाल ही में बंपर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर की जाएगी। इस दौरान कुल मिलाकर 30,041 पदों पर भर्ती की जाएगी। ऐसे में लिए हम आपको इस भर्ती प्रक्रिया के लिए मांगी गई शैक्षणिक योग्यता और जरूरी दस्तावेज के बारे में डिटेल में बताते हैं।

पोस्ट ऑफिस में डाक सेवक पदों पर भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी की गई इन भर्ती प्रक्रिया में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास से लेकर 12वीं पास तक मांगी गई है। इसमें आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार पोस्ट ऑफिस की ऑफिशल वेबसाइट http://indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें आवेदन की अंतिम तारीख 23 अगस्त है। वही इसके बाद 24 से 26 अगस्त तक आवेदन फॉर्म में उम्मीदवारों को एडिट का ऑप्शन दिया जाएगा।

पोस्ट ऑफिस में कितने पदों पर निकाली गई भर्ती प्रक्रिया

बता दे कि इंडियन पोस्ट द्वारा निकाली गई भर्ती प्रक्रिया राजधानी दिल्ली, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश सहित अन्य डाक सर्कल में पोस्ट ऑफिस के ग्रामीण डाक सेवक पदों पर निकाली गई है। इस दौरान कुल 30,041 पदों पर भर्ती की जाएगी।

क्या होगा सैलरी पैकेज

बात इन पदों पर मिलने वाले सैलरी भुगतान की करें तो बता दे कि ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती प्रक्रिया में सेलेक्ट किए गए उम्मीदवारों को हर महीने ₹10000 से लेकर 29,380 रुपए सैलरी पैकेज मिलेगा।

क्या चाहिए एजुकेशन क्वालीफिकेशन?

बात में ग्रामीण डाक सेवकों की एजुकेशन क्वालीफिकेशन की करें तो बता दें कि इस दौरान न्यूनतम दसवीं और अधिकतम कोई भी डिग्री धारक इस पद के लिए आवेदन कर सकता है। इसके लिए आपको डाक विभाग की ऑफिशल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। बता के कि इन पदों पर आवेदन के लिए 23 अगस्त तक उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी गई है।

इन पदों में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ₹100 का भुगतान शुल्क देना होगा। सिलेक्ट किए गए उम्मीदवारों के 10 अंकों की मेरिट लिस्ट के आधार पर नियुक्ति की जाएगी। हालांकि फाइनल पोस्टिंग के लिए उम्मीदवार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी कराएंगे। पात्र उम्मीदवारों की पोस्टिंग की जाएगी।

कैसे करें पोस्ट ऑफिस की नौकरी के लिए आवेदन

  • इकच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद यहां होमपेज पर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां पर उम्मीदवार खुद को नौकरी के लिए रजिस्टर करें और आवेदन की प्रकिया को फोलो करें।
  • अब यहां उम्मीदवार से मांगे गए सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को सबमिट करें।
  • आखिर में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें, यह आगे काम आ सकता है।
Kavita Tiwari