भारत में लॉन्च हुआ Vespa का सबसे महंगा स्कूटर, इसकी कीमत में आ जायेगी SUV कार; जाने खासियत

Vespa Justin Bieber Edition Price, Feature And Mileage: इटली की मशहूर दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Piaggio ने भारतीय बाजार में अपना आईकॉनिक मॉडल वेस्पा का नया जस्टिन बीबर एक्स एडिशन लांच कर दिया है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस लिमिटेड एडिशन को भारत में 6.45 लाख रुपए की कीमत में पेश किया गया है। इसकी इस हाईएस्ट कीमत को लेकर कंपनी का दावा है कि इसे मशहूर कनाडियन पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने डिजाइन किया है। यही वजह है कि इसकी कीमत इतनी ज्यादा है।

वेस्पा के इस स्पेशल एडिशन को लेकर कंपनी का कहना है कि यह स्कूटर प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसे कंप्लीट बिल्ड यूनिट रूट से भारत लाया गया है। कंपनी ने बीते अप्रैल महीने में जस्टिन बीबर से कोलैबोरेशन की घोषणा भी की थी। पियाजिओ (Piaggio) वहीकल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डिएगो ग्रीस का कहना है कि- भारतीय बाजार में जस्टिन बीबर एक वेस्पा के कलेक्टर एडिशन को पेश कर वह काफी एक्साइटेड है। उन्होंने कहा कि यह स्पेशल एडिशन स्कूटर बीबर और वेस्पा दोनों द्वारा साझा किए गए क्रिएटिव ड्राइव और वाइब्रेट्स का प्रतीक है। ऐसे में आइए हम आपको Piaggio के इस स्पेशल Vespa Justin Bieber Edition स्कूटर के बारे में डिटेल में बताते हैं।

Vespa Justin Bieber Edition का लुक

वेस्पा का ये लिमिटेड एडिशन स्कूटर Vespa 150 पर बेस्ड बताया जा रहा है। खास बात ये है कि इसमें कई अलग तरह के मॉडिफिकेशन नजर आ रहे हैं। इसका ही लुक इसे और दूसरे रेगुलर मॉडल से काफी अलग बनाता है। बता दे ये स्कूटर केवल सिंगल यूनिट् में बिक्री के लिए मौजूद है। बता दे कंपनी ने आपकों इस स्कूटर में 150cc की क्षमता का इंजन ऑफर किया है।

वेस्पा 150 के जस्टिन बीबर एडिशन को ऑल-ओवर वाइट थीम कलर लुक दिया गया है। इसमें आपकों सफेद थीम बॉडीवर्क, ग्रैब रेल, व्हील स्पोक्स और सैडल दिया गया है, जो इसके लुक को खास बनाते हैं। साथ ही इसके टोन-ऑन-टोन वहाइट ब्रांड लोगो के साथ-साथ आपतों इसके बॉडी पैनल पर दिए गए फ्लेम्स रेट्रो-इंस्पायर्ड ट्च भी मिल रहा है। रेट्रो थीम पर तैयार ये स्पेशल एडिशन प्रीमियम स्कूटर कई एडवांस फीचर्स से लैस है। मालूम हो कि कंपनी ने आपको इसमें ऑल-LED लाइटिंग और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाले फीचर भी दिये गए है।

Vespa Justin Bieber X की बैटरी पावर और परफॉर्मेंस

मालूम हो कि अपने इस स्पशल स्कूटर में कंपनी 150cc की क्षमता का सिंगल-सिलेंडर ऑफर कर रही है। साथ ही में 3-वाल्व, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन भी दिया गयाहै। बता दे भारत में लॉन्च हुए Vespa Justin Bieber X को नए BS6 फेज 2 इमिशन नॉर्म्स का पालन करता है। इसके अलावा इसका ये इंजन न 10.4hp की पावर और 10.6Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

अगर आप जस्टिन बीबर के फैन हैं तो ये स्कूटर खरीदने के लिए आपको 6.45 लाख रुपये खर्च करने होंगे। हालांकि इतने में आप मार्केट में मौजूद Exter और Punch जैसी एसयूवी कार को खरीद सकते हैं।

Kavita Tiwari