Air India Sale On Ticket: एयर इंडिया ने साल 2023 की सबसे बड़ी सेल शुरू कर अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। बता दें इस बार एयर इंडिया की यह सेल खास तौर पर विदेश घूमने वालों के लिए है। कंपनी की ओर से 17 अगस्त से 96 घंटे की जबरदस्त सेल शुरू की गई है। इस दौरान आप घरेलू या इंटरनेशनल टिकट बुक पर सीधे 30% की छूट का फायदा उठा सकते हैं। इसका मतलब है कि अगर टिकट 10,000 रुपए की है तो यह 17 से 20 अगस्त के दौरान आपको महज 7,000 रुपए की पड़ेगी। 30% की छूट के साथ आप अपने ₹3000 बचा सकते हैं। इस लिहाज से यह सबसे बेहतरीन मौका है। जल्दी आप एयर इंडिया की फ्लाइट में बैठ जाइए और सस्ते टिकट पर विदेश घूम कर आइये।
30% की छूट दे रहा एयर इंडिया
बता दे एयर इंडिया की तरफ से गुरुवार को इस सेल की घोषणा की गई है। इस दौरान एयर इंडिया ने इसकी शुरुआत करते हुए कहा कि इंटरनेशनल रूट के लिए टिकट बुक करने वाले अब सीधे 30% की छूट का फायदा उठा सकते हैं। अपनी जानकारी में कंपनी ने ट्वीट कर कहा कि- एयर इंडिया समूह ने अपने यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। यात्री एयर इंडिया की वेबसाइट या ऐप के जरिए 17 से 20 अगस्त 2023 तक अपने फेवरेट नेशनल और इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए टिकट बुक करा सकते हैं। इस दौरान एयर इंडिया उन्हें हर टिकट पर 30% की छूट देगी।
Fly to your favorite destinations and enjoy discounts of up to 30% off! Book before 20th-Aug-2023 and get the best deals on the Air India website & mobile app. T&C Apply.#FlyAirIndiaSale #FlyAirIndia pic.twitter.com/OwIC6rLdnH
— Air India (@airindia) August 17, 2023
ट्रेन से सस्ती मिल रही एयर इंडिया की टिकट
बता दे इंडिया की वेबसाइट पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक इकॉनामी क्लास के हवाई किराए की शुरुआत 1430 रुपए से होती है। वही बिजनेस क्लास की हवाई टिकट 10,130 रुपए से शुरू होती है। कंपनी की ओर से साझा जानकारी के मुताबिक बिजनेस और इकॉनोमी दोनों ही क्लास पर यह नियम लागू होंगे। ऐसे में आम से लेकर खास तक हर कोई एयर इंडिया की छूट का फायदा उठाकर सस्ते टिकट रक देश-विदेश की यात्रा कर सकता है।
कब से कर सकते हैं छूट वाली टिकट पर सफर?
एयर इंडिया के ट्वीट के मुताबिक सेल की बुकिंग 17 अगस्त से शुरू हो गई है और यह 20 अगस्त की रात 23:59 तक चालू रहेगी। इस दौरान बुक कराए गए टिकट पर आप 1 सितंबर से लेकर 31 अक्टूबर के बीच कभी भी सफर कर सकते हैं। इसका फायदा यह है कि आप सस्ती टिकट पर देश के भीतर से लेकर विदेश की किसी भी डेस्टिनेशन के लिए टिकट बुक कर 30% की छूट का फायदा उठा सकते हैं।
छूट वाली टिकट पर किन देशों में कर सकते हैं सफर?
एयर इंडिया में वैसे तो सार्क देशों के लिए सफर 1 सितंबर से शुरू किया है, लेकिन कुछ ऐसे देश भी हैं जहां की यात्रा की शुरुआत 15 दिसंबर के बाद होगी। एयर इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक यूरोप, एशिया और खाड़ी देशों की यात्रा की शुरुआत 15 सितंबर से 31 अक्टूबर के बीच होगी। इस दौरान आप छूट वाली टिकट पर इन देशों में सफर कर सकते हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024