Ola S1 X, Ola S1 X Plus, Ola S1 X 2kwh Electric Scooter Launch: देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ओला इलेक्ट्रिक ने अपना जबरदस्त पंच धमाका किया है। इस दौरान ओला इलेक्ट्रिक ने इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में अपने एक या दो नहीं, बल्कि एक साथ पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं। ओला इलेक्ट्रिक के इस न्यू लॉन्च स्कूटर की लिस्ट में S1 X, S1 X और S1 X (2kWH) के अलावा कंपनी ने अपने S1 प्रो और S1 एयर के अपडेट वर्जन को भी एक बार फिर से लॉन्च कर दिया है।
मार्केंट में धमाल मचायेंगे ओला के 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर
इसी के साथ अब ओला के पोर्टफोलियो में S1 प्रो, S1 एयर समेत पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में धूम मचाने के लिए आ गए है। खास बात यह है कि इनमें से दो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपए से भी कम है। इसके साथ ही जो ग्राहक S1 X (2kWH) को 21 अगस्त के पहले बुक करते हैं, उनको यह स्कूटर मात्र 79,999 रुपये में मिल जाएगा। बता दे कि कंपनी ने इसकी बुकिंग आज से ही शुरू कर दी है। ऐसे में अगर आप यह स्कूटर खरीदना चाहते हैं, तो अभी आपके पास जबरदस्त मौका है।
ओला के S1 X+, S1 X और S1 X (2kWH) लॉन्च
बता दे कि आज यानी 15 अगस्त को ओला इलेक्ट्रिक ने एक साथ अपने 5 धांसू ईवी स्कूटर को पेश किया है। मालूम हो कि कंपनी ने पहले कुल 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था, जिनमें से एक S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को कुछ दिन पहले ही को बंद कर दिया था। इसके बाद कंपनी के पोर्टफोलियो में मात्र 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर S1pro और S1 एयर ही बचे थे। वहीं अब ओला क्पनी के ओर से 3 नए S1 X+, S1 X और S1 X (2kWH) लॉन्च किया गया हैं. साथ ही दोनों पुराने स्कूटर के अपडेट वर्जन को भी पेश किया गया है।
क्या है S1 X+, S1 X और S1 X (2kWH) कीमत?
- बात ओला के इन नए S1 X+, S1 X और S1 X (2kWH) की कीमत की करें, तो बता दे कि अब S1 प्रो की कीमत 1,47,499 रुपए से शुरू होती है।
- वहीं, S1 Air की कीमत 1,19,999 रुपये रखी गई है।
- ओला के S1 X+ की कीमत कंपनी ने 1,09999 रुपये रखी है।
- इसके अलावा ओला के सबसे किफायती स्कूटर S1 X ईवी की 99,999 रुपए की कीमत पर मार्केट में उतारा गया है।
साथ ही बता दे कि कंपनी के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 X (2 किलोवाट) की कीमत ओला ने 89,999 रुपये रखी है, जिसकी इंट्रोडक्टरी प्राइस कंपनी ने 79,999 तय किया गया है। ओला अपने ग्राहकों के लिए 21 अगस्त तक यह ऑफर वैलिड है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024