लॉन्च हुई TVS Raider Super Squad बाइक, धांसू रेंज के साथ मिल रहे कई दमदार फीचर, बस इतनी सी है कीमत

TVS Raider Super Squad Price, Feature And Mileage: टीवीएस मोटर इंडिया ने इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में अपनी पॉपुलर बाइक रेडर के स्पेशल एडिशन को लांच कर दिया है। बता दे कंपनी ने इसे 98,919 रुपए की कीमत पर मार्केट में उतारा है। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से इसका एक टीजर जारी किया था। इसके बाद फैंस के बीच इसका क्रेज बढ़ गया था।

इस दौरान टीजर के साथ कंपनी ने पुष्टि की थी कि राइडर 125 (TVS Raider 125) मोटरसाइकिल को जल्द ही एक नई स्पेशल एडिशन के तौर पर मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। वहीं अब कंपनी ने इसे TVS Raider Super Squad के नाम से पेश कर दिया है। बता दे इसे मार्बल के साथ बनाया गया है। अब आप इसे ब्लैक पैंथर और आयरन मैन एडिशन में खरीद सकते हैं। आइए हम आपको बाइक के बारे में डिटेल में बताते हैं।

TVS Raider Super Squad एडिशन की खासियत

टीवीएस कंपनी ने एनटॉर्क की तरह रेडर 125 के एक नए एडिशन को मार्वल के साथ लॉन्च किया है। बता दे कि रेडर 125 लॉन्च के बाद से अपने X मार्वल सुपर स्क्वाड एडिशन में दो पेंट स्कीम के साथ पेश किया गया है। साथ ही इस सुपर स्क्वाड एडिशन बाइक की आज लॉन्च के साथ ही बिक्री भी शुरु हो गई है। बता दे कंपनी ने रेडर को 4 अलग-अलग कलर्स ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा है। इस दौरान इसमें आपकों फायरी येलो, स्ट्राइकिंग रेड, विक्ड ब्लैक और ब्लेजिंग ब्लू कलर ऑप्शन शामिल है।

कैसा है इंजन

बता दे टीवीएस का ये नया एडिशन मार्वल सुपर स्क्वाड एडिशन रेगुलर वैरिएंट की तुलना में थोड़ा प्रीमियम बताया जा रहा है। कंपनी ने इसे कुछ बदलाव के साथ मार्केट में उतारा है। बता दे TVS रेडर के स्पेशल वैरिएंट में आपको 124.8 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 11.2 एचपी की पावर और 11.2 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। साथ ही इसे पॉवरट्रेन 5-स्पीड MT से अटैच किया गया है। अगर आप इस बाइक को खरूदना चाहते है तो बता दे कि आप इसे कंपनी के सभी टचपॉइंट से खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें- OLA और Ather के साम्राज्य को धाराशाही करने आ रहा बाहुबली TVS Creon इलेक्ट्रिक स्कूटर, इसी महीने होगा लॉन्च

Kavita Tiwari