बिहार के समस्तीपुर जिले में हसनपुर थाना क्षेत्र के देवधा पंचायत के पंचायत के वार्ड नंबर 3 में सुबह 5 बजे एक नवजात बच्चा मिला। बच्चे की मिलने की खबर पूरे गांव में फैली और इसकी चर्चा होने लगी। इस बच्चे को फेंकने वाली मां की ममता तो नहीं जगी लेकिन गांव की कई महिलाएं इस बच्चे को गोद लेने के लिए आगे आई।
गांव में जिन महिलाओं के बच्चे नहीं थे उन्होंने बच्चे को गोद लेने की उत्सुकता जाहिर की। यहां तक कि बच्चे को गोद लेने के लिए बोली लगने तक की भी बात सामने आने लगी। आपको बता दें कि वार्ड नंबर 3 में सुबह 5 बजे एक महिला जब शौच के लिए गई तो उसे झाड़ी के पास एक नवजात बच्चा दिखाई दिया।
जैसे ही यह खबर पूरे इलाके में फैली तो देखते ही देखते भारी संख्या में लोग जुट गए। एक ग्रामीण के मुताबिक बच्चे को गोद लेने के लिए एक महिला ने 5000 की बोली लगाई इसके बाद धीरे-धीरे बोली लाखों तक पहुंच गई। हालांकि गांव के सरपंच ने नवजात बच्चे को पहले देखने वाली महिला को सौंपने का निर्णय लिया उस महिला के भी बच्चे नहीं है।
चाइल्ड लाइन पर भड़की भीड़
इसी बीच किसी ने नवजात बच्चे की सूचना चाइल्डलाइन वाले को दे दी। इसके बाद जब चाइल्डलाइन से नवजात बच्चे को लेने के लिए महिला पहुंची तो महिला कर्मी पर भीड़ के आक्रोश का सामना करना पड़ा। महिला बच्चा देने के लिए तैयार नहीं थी।
पुलिस के हस्तक्षेप के बाद चाइल्डलाइन की महिला कर्मी ने कागजी कार्रवाई पूरी की। इसके बाद बच्चे देने का इकरारनामा तैयार करके महिला को बच्चा सौंप दिया गया। इस घटना को लेकर पूरे इलाके में तरह-तरह की बातें हो रही है।
source- aajtak
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024