LJP में हुई टूट के बाद आरजेडी के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने एक बयान देकर तेजस्वी और चिराग पासवान के साथ होने की वकालत की है। दरअसल एलजेपी के 6 में से 5 सांसदों ने तत्कालीन पार्टी के संसदीय दल के नेता और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से बगावत कर दी थी और पशुपति कुमार पारस को अपना नेता चुन लिया था। इस घटना के बाद आरजेडी नेता ने कहा कि , ” समय की माँग है कि चिराग और तेजस्वी साथ आ जाएं। दोनों हीं युवा हैं और जब दोनों एक साथ आ जाएंगे तो बिहार की सियासत पर बड़ा असर पड़ेगा।
एलजेपी में हुई टूट के सम्बंध में आरजेडी नेता ने क्या कहा??
एलजेपी में हुई टूट के संबंध में आरजेडी नेता ने कहा कि, ” लोजपा में कोई टूट नहीं हुई है। लोजपा समर्थक आज भी रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान के ही साथ हैं। जो लोग भी LJP छोड़ कर गए हैं वो लालच में गए हैं और उनको जनता सबक सिखाएगी। हालाँकि तेजस्वी और चिराग के साथ आने की बात तो भी वीरेंद्र ने की लेकिन साथ – हीं – साथ उन्होंने कहा कि , चिराग पासवान केंद्र की राजनीति करें और तेजस्वी यादव बिहार की। मतलब उन्होंने चिराग पासवान के बिहार के मुख्यमंत्री पद से सम्बंधित किसी भी दावेदारी को खारिज कर दिया। अब क्या चिराग पासवान भाई वीरेंद्र के इस ऑफर को लेंगें या उनकी कोई और रणनीति होगी , यह तो वक़्त हीं बताएगा।
जदयू ने क्या कहा??
जेडीयू ने लोजपा की टूट पर चुटकी ली है। लोजपा के टूट पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जो जैसा करेगा वैसा फल मिलेगा। चिराग ने जैसा बोया वैसा ही काट रहे हैं। आरसीपी ने कहा कि चिराग पासवान ने विधानसभा में एनडीए के खिलाफ काम किया था। इसको लेकर उनके खिलाफ पार्टी में ही विरोध चरम पर था, उसी का नतीजा है कि आज उनकी पार्टी टूट गई है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024