Hyundai Exter Electric Car: भारत में फैमिली कार के तौर पर माइक्रो एसयूवी कार को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस कड़ी में पहले टाटा मोटर्स ने अपने पंच को इस सेगमेंट में उतार सभी का ध्यान अपनी और खींच लिया था। दरअसल जब से यह कार लांच हुई थी तब से मार्केट में इसकी धड़ाधड़ सेल हो रही है। वहीं अब टाटा पंच को कड़ा कंपटीशन देने Hyundai Exter कार आ रही है, जो इस सेगमेंट पर अपनी धाक जमाने के लिए कई जबरदस्त फीचर्स के साथ-साथ अच्छा रेंज और माइलेज भी देगी। ऐसे में आइए हम आपको Hyundai Exter और टाटा पंच के बारे में डिटेल में बताते हैं। साथ ही दोनों के बीच के अंतर को भी समझाते हैं।
आ रहे है Tata Punch और Hyundai Exter के इलेक्ट्रिक वर्जन
बता दे Tata Punch और Hyundai Exter दोनों कारें के मार्केट में पेट्रोल और सीएनजी फ्यूल ऑप्शन पहले से मौजूद है। वहीं भविष्य में दोनों ही कारों का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च होना वाला है। हाल ही में टाटा पंच के इलेक्ट्रिक वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था, वहीं अब एक्सटर भी टेस्टिंग के दौरान स्पॉर्ट किया गया है। ऐसे में ये उम्मीद जताई जा रही है कि इसे कंपनी इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है।
Hyundai Exter Electric की खासियत
मालूम हो कि हुंडई कंपनी Exter EV के साथ भारत में अपनी पहली एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार पेश करेंगी।दरअसल कंपनी ने अब तक भारत में केवल Ioniq 5 और Kona Electric जैसी प्रीमियम रेंज की इलेक्ट्रिक कारों को ही भारत में पेश किया है। वहीं अब अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में Hyundai कंपनी इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड कारों की पूरी रेंज के बेचने की तैयारी कर रहीं है। बात कीमत की करें तो बता दे कि कंपनी इसे 10 लाख के बजट के साथ लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। हालांकि कंपनी की ओर से इसकी कीमत को लेकर अब तक कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
जल्द कैस्पर को भी लॉन्च करेगी हुंडई कंपनी
वहीं हुंडई कंपनी फिलहाल एक्सटर के साथ-साथ कैस्पर ईवी को लेकर भी काम कर रही है। कैस्पर को लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये एक्सटर के मुकाबले थोड़ी बड़ी होगी। इसमें ज्यादा क्षमता वाला बैटरी पैक भी मिलेग, जो लगभग 300-350 किमी के रेंज देने में सक्षम बताया जा रहा है। वहीं स्टाइल के मामले में ये काफी हद तक Exter EV से मिलता-जुलता होगा।
ये भी पढ़ें- 3 दिन बाद आ रही है TVS की ये स्पेशल धांसू मोटरसाइकिल, जाने कीमत से लेकर फीचर तक
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024