16 हजार में घर ले जाये ये सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल, झटपट चार्जिंग के साथ धांसू है इसकी रेंज

Virtus Alpha Electric Bicycle Price, Feature And Mileage: देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों में से एक वर्टस मोटर्स ने आज घरेलू बाजार में अपनी जबरदस्त इलेक्ट्रिक साइकिल Alpha सीरीज के नए वर्जन को लांच किया है। इस दौरान कंपनी ने एक साथ दो इलेक्ट्रिक साइकिल को पेश किया है, जिसमें ‘Alpha A’ और ‘Alpha I’ इलेक्ट्रिक साइकिल शामिल है। इन दोनों इलेक्ट्रिक साइकिलों को लेकर कंपनी का दावा है कि यह नई सीरीज पारंपरिक और इलेक्ट्रिक साइकिल के अंतर को दर्शाती है। ऐसे में आइए हम आपको ‘Alpha A’ और ‘Alpha I’ इलेक्ट्रिक साइकिलों की कीमत से लेकर खासियत तक सब कुछ डिटेल में बताते हैं।

‘Alpha A’ और ‘Alpha I’ इलेक्ट्रिक साइकिल की खासियत

सबसे पहले बात अल्फा की ‘Alpha A’ और ‘Alpha I’ इलेक्ट्रिक साइकिलों की खासियत की करे तो बता दे कि इसमें 8.0 Ah की क्षमता का फिक्स्ड बैटरी पैक दिया गया है। साथ ही इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि इसका सिंगल-स्पीड डिजाइन हर तरह के उबड़-खाबड़ रोड पर बेहतर राइड उपलब्ध कराता है। साथ ही इन साइकिलों में कई यूजर फ्रैंडली फीचर्स भी दिए गए हैं, जो आपकी साइकिल को रोड़ तक मक्खन की तरह चलाते हैं। इसके अलावा इसमें 1 इंच का LCD स्क्रीन भी दिया गया है, जिसे थ्रोटल के पास लगाया गया है।

‘Alpha A’ और ‘Alpha I’ का बैटरी पैक और परफॉर्मेंस

इस साथ ही इन दोनों इलेक्ट्रिक साइकिल में कंपनी आपकों 250W की क्षमता का इलेक्ट्रिक हब मोटर ऑफर कर रही है, जो कि 36V 8AH के बैटरी पैक से लैस बताये जा रहे है। बता दे ये एक बार फुल चार्ज करने के बाद 30 किमी तक की रेंज देती है। वहीं पैडल सपोर्ट के साथ ये रेंज 60 किमी तक हो सकती है। बता दे 20 किलों वजन वाली इन ‘Alpha A’ और ‘Alpha I’ साइकिल की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है। चालक की सुरक्षा के लिए इसमें ट्यूब टायर के आगे और पीछे डिस्क ब्रेक्स भी दिये गए हैं। इसके अलावा इसके डिस्प्ले में बैटरी लेवल, ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर जैसे जरूरी फीचर भी दिये गए है।

‘Alpha A’ और ‘Alpha I’ की कीमत (Virtus Alpha Electric Bicycle)

बता दे अल्फा कंपनी ने इन इलेक्ट्रिक साइकिलों को 7वीं वर्षगांठ के मौके पर लॉन्च किया है। यहीं वजह है कि कंपनी इसे स्पेशल प्राइस के तहज पहले 50 ग्राहकों को भारी छूट के साथ ऑफर कर रही है। बता दे इसकी ओरिजनल कीमत 24,999 रुपये है, लेकिन शुरुआत के 50 ग्राहकों को ये साइकिल सिर्फ 15,999 रुपये में मिलेगी। वहीं इसके बाद अगले 100 ग्राहकों को ये साईकिल 17,999 रुपये में दी जायेगी।

ये भी पढ़ें- OLA और Ather के साम्राज्य को धाराशाही करने आ रहा बाहुबली TVS Creon इलेक्ट्रिक स्कूटर, इसी महीने होगा लॉन्च

वहीं इसके दूसरे वेरियंट पर भी डिस्काउट मिल रही है, जहां स्पेशल डिस्काउंट पीरियड के दौरान ये साइकिल आपकों 19,999 रुपये में मिलेगी।बता दे ये साइकिलें ग्रे और ब्लू कलर ऑप्शन के साथ आपकों मिल रही है। आप इसे अभी कंपनी की आधिकारिक साइ़ड पर बुक करा सकते हैं।

Kavita Tiwari