3 दिन बाद आ रही है TVS की ये स्पेशल धांसू मोटरसाइकिल, जाने कीमत से लेकर फीचर तक

TVS New Bike Launch: टीवीएस मोटर कंपनी भारतीय बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत करने की कवायद में एक और नई जबरदस्त फीचर्स से लैस और धांसू रेंज वाली मोटरसाइकिल को लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही कंपनी कई मॉडल्स के अपग्रेड वर्जन मॉडल को भी मार्केट में पेश करेगी। इस कड़ी में कंपनी अपने पॉपुलर मोटरसाइकिल रेडर 125 के स्पेशल एडिशन(tvs raider 125 special edition) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दे कंपनी ने अपनी ऑफिशल सोशल मीडिया साइट पर इसकी जानकारी के साथ इसका टीजर भी जारी किया है।

कंपनी ने इस दौरान अपने पोस्ट में पुष्टि कर दी है कि tvs raider 125 special edition को जल्द ही नए स्पेशल एडिशन के तौर पर लांच किया जाएगा। यह Super Squad एडिशन होगा, जिसे मार्बल के साथ मिलकर बनाया गया है। इसमें पहले एनटॉर्क 125 को भी देखा जा चुका है।

क्या होगा tvs raider 125 special edition में खास (TVS New Bike Launch)?

टीवीएस कंपनी की ओर से साझा जानकारी के मुताबिक एनटॉर्क की तरह कंपनी रेडर 125 के एक नए एडिशन को मार्वल के साथ पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी रेडर 125 को अपने X मार्वल सुपर स्क्वाड एडिशन में दो पेंट स्कीम के साथ लायेगी। हालांकि अभी भी कंपनी की ओर से इसे लेकर काफी कुछ अनरिवील रखा गया है। वहीं बात कलर ऑपशन की करें तो बता दे कि, दोनों में से एक को काले और लाल रंग की पेंट स्कीम के साथ पेश किया जा सकता है, जबकि दूसरा गहरे ब्लू या पर्पल कलर में रंगा हुआ नजर आ रहा है।

वहीं अपने इस अपकमिंग सेगमेंट को लेकर कंपनी का कहना है कि रेडर 125 X मार्वल सुपर स्क्वाड एडिशन 11 अगस्त को लॉन्च के बाद से सेल के लिए मौजूद होगी। फिलहाल रेडर को 4 अलग-अलग कलर्स ऑप्शन के साथ पेश करने की तैयारी चल रही है। इसमें फायरी येलो, ब्लेजिंग ब्लू, स्ट्राइकिंग रेड और विक्ड ब्लैक कलर ऑप्शन मौजूद होंगे। बात TVS की इस कम्यूटर मोटरसाइकिल की कीमत की करें तो बता दे कि इसे 94,619 रुपए एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जायेगा, जो बाद में 1.01 लाख रुपए तक पंहुच जायेगी।

ये भी पढ़ें- Royal Enfield Himalayan 450: लॉंच से पहले लीक हुई रॉयल एनफील्ड के धासू बाइक की झलक, देख बोलेगें- लग ना जाए नजर

टीवीएस के यूनिक पेंट स्कीम के चलते मार्वल सुपर स्क्वाड एडिशन रेगुलर वैरिएंट TVS रेडर में आपको 124.8cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलने की संभावना है, जो 11.2 एचपी की पावर और 11.2 एनएम टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा। साथ ही इसका पॉवरट्रेन 5-स्पीड MT से अटैच बताया जा रहा है।

Kavita Tiwari