आ गया Honda की नई बाइक का धमाकेदार तीसरा टीजर, देखते ही आ जायेगा दिल; देखें Video

2023 Honda SP 160 Bike Price, Feature And Mileage: होंडा कंपनी ने अपनी नई अपकमिंग बाइक का एक और टीजर जारी कर दिया है। कंपनी की इस नई बाइक के टीजर ने आते ही हंगामा मचा दिया है। कमेंट सेक्शन में इस बाइक को लेकर फैंस के बीच क्रेज साफ नजर आ रहा है। बता दे जहां एक ओर कंपनी ने इस वीडियो में अपने अपकमिंग प्रोडक्ट के डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल कंसोल को दिखाया है। तो वहीं इस टीजर में भी यह क्लियर नहीं हो पाया है कि यह कौन सी बाइक है? इस बीच फैंस अभी भी यही कयास लगा रहे हैं कि यह होंडा कंपनी की अपकमिंग बाइक SP 160 हो सकती है। ऐसे में आइए इस टीजर में कंपनी ने आपको क्या कुछ खास दिखाया है, इस बारे में हम डिटेल में बताते हैं।

क्या है होंडा की नई अपकमिंग बाइक में खास?

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी नई अपकमिंग मोटरसाइकिल का टीजर जारी किया है। इस बार ऑटो निर्माता ने डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को प्रदर्शित करने वाला एक टीजर जारी किया है। होंडा बाइक के इस तीसरे टीजर में नजर आ रही सभी विशेषताएं लोगों की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ी रही है। इस दौरान टीजर वीडियो में डिजिटल स्पीडो रीडआउट, गियर पोजिशन इंडिकेटर और टैकोमीटर साफ नजर आ रहा हैं। साथ ही बाइक में डिजिटल स्पीडो मीटर भी दिख रहा है। बता दे इससे पहले ये खास फीचर होंडा कपंनी ने अपनी 300 सीसी वाली बाइक में इस्तेमाल किये है, जिससे ये साफ है कि होंडा की ये अपकमिंग बाइक कुछ एडवांसमेंट फीचर के साथ आयेगी।

होंडा की नई बाइक की कीमत क्या होगी?

वीडियो पर कमेंट करने वाले यूजर्स के आधार पर बात करें तो बता दे कि ये बाइक होंडा SP 160 हो सकती है। संभावना है कि होंडा मोटरसाइकिल कंपनी इसे लगभग ₹1.15 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च कर सकती है। हालांकि कंपनी की ओर से इसकी कीमत से लेकर इसके फीचर तक पर अब तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं एक्सपर्स इसके टीदर के आधार पर इसकी तुलना हीरो एक्सट्रीम 160आर और टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 से से की जा रही है।

बता दे Honda SP 160 में कंपनी आपको 162.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन ऑफर कर सकती है, जो 7500 आरपीएम पर 12.9 बीएचपी का अधिकतम पावर आउटपुट और 5500 आरपीएम पर 14 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम बताई जा रही है।

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।