बिहार के अमीष को अंतरराष्ट्रीय संस्था UL ने दिया सलाना 47 लाख का पैकेज

बिहार में कभी भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं रही है। एक से एक विद्ववानों ने यहाँ जन्म लिया है और देश और समाज को आगे बढ़ाने का काम किया है। देश हीं नहीं बल्कि विदेशों में भी बिहारियों ने अपनी सफलता का डंका बजाया है। आज इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है , भागलपुर के अमीष अर्णव का , जिसे अंतरराष्ट्रीय संस्था यूएल ने 47 लाख रुपए सलाना का पैकेज दिया है।

कौन हैं अमीष अर्णव??

अमीष भागलपुर जिले के गुरुनानकपुरा कॉलोनी का रहने वाला है। उसने अपनी प्रारंभिक शिक्षा – दीक्षा एसकेपी विद्या विहार , भागलपुर से हासिल करने के बाद डीपीएस बोकारो से 12वीं और फिर वीआईटी B.TECH की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने XLRI जमशेदपुर से MBA की शिक्षा प्राप्त की । उन्हें EY, Accenture और Finastra जैसे कई अंतराष्ट्रीय संस्थानों में कार्य करने का अनुभव हासिल है । उनकी कार्यकुशलता की हर संस्‍थान में प्रशंसा हुई। इसके बाद उनकी नौकरी अंतरराष्ट्रीय संस्था यूएल में लगी, जहां उन्होंने 47 लाख रुपये का पैकेज हासिल कर पूरे भागलपुर और बिहार का नाम रौशन किया है।

पिता ने की उज्ज्वल भविष्य की कामना

अमीष के पिता विजय कुमार साह इलाहाबाद बैंक भागलपुर में प्रबंधक थे जो अब सेवानिवृत हो गए है वहीं माता सीमा गुप्ता एमएएम कॉलेज नवगछिया के मनोविज्ञान विभाग में शिक्षक हैं। अमीष के नाना नवगछिया के प्रसिद्ध शिक्षाविद प्रो. हरिनंदन प्रसाद रहे जो कि जीबी कॉलेज , नौगछिया के इतिहास विभाग के पूर्व अध्यक्ष भी थे। उन्‍होंने अमीष की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उनके सगे संबंधी और शुभेच्छुओं ने इस सफलता पर उन्‍हें बधाई दी है। अमीष अपने दो भाईयों में छोटे हैं। एसकेपी विद्या विहार के शिक्षकों और प्रबंध समिति के सदस्‍यों ने भी अमीष को बधाई देते हुए उनके उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की कामना की है।

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।

Leave a Comment