Patna-Howrah Vande Bharat Express Route and Stoppages: बिहार वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल बिहार को जल्द ही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। पटना से हावड़ा के बीच दौड़ने वाली इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन का संचालन जल्द ही शुरू किया जाएगा। ट्रेन की रैक पहले ही बिहार पहुंच चुकी है, वही ट्रायल की तैयारियां भी जोरों-शोरों से चल रही है। पटना से हावड़ा के बीच चलने वाली यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बिहार से झारखंड और पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित होगी। बता दे पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कुल 8 कोच लगाए जाएंगे, जिसमें यात्रियों के बैठने की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
हफ्ते मे 6 दिन चलेगी पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (Patna-Howrah Vande Bharat Express)
पटना-हावड़ा रूट पर चलने वाली इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के टाइम टेबल और स्टॉपेज पर फिलहाल मंथन चल रहा है। जल्द ही रेलवे की ओर से इसका शेड्यूल जारी किया जाएगा, जिसके बाद यात्रियों के लिए यह साफ हो जाएगा कि वह इस ट्रेन को कब और किस स्टॉप से पकड़ सकते हैं। 8 कोचों की इस ट्रेन में 5 सामान्य कोच, 2 एग्जीक्यूटिव चेयर कार के डिब्बे होंगे। यह ट्रेन हफ्ते के 6 दिन पटरी पर दौड़ती नजर आएगी। बता दे इस ट्रेन का रैक मंगलवार को ही चेन्नई कि कोच फैक्ट्री से पटना पहुंचा है, जिसके बाद इसके मेंटेनेंस की जिम्मेदारी राजेंद्र नगर टर्मिनल को सौंपी गई है।
पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का रूट और स्टॉपेज क्या है?
बता दे पटना और हावड़ा के बीच चलने वाली इस वंदे भारत एक्सप्रेस के रूट और स्टॉपेज को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं सूत्रों के आधार पर बात करें तो बता दें कि इसका संचालन दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन से किया जाएगा। पटना से चलकर इस ट्रेन का स्टॉपेज किउल या लखीसराय, जसीडीह और आसनसोल को बनाया जा सकता है। वहां से चलते हुए यह ट्रेन सीधे हावड़ा पहुंचेगी। इसके टाइम और शेड्यूल की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।
फास्ट स्पीड से पूरा होगा पटना से हावड़ा का सफर
पटना से हावड़ा के बीच का सफर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ न सिर्फ आसान होगा, बल्कि आपके समय की बचत भी होगी। इस ट्रेन के जरिए आप महज 6 से 7 घंटे के अंदर पटना से हावड़ा के बीच सफर कर सकते हैं। पटना से हावड़ा के बीच जनशताब्दी से सफर करने में 8 घंटे का समय लगता है, जबकि एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें इस दूरी के लिए 9 से 10 घंटे का समय लेती है। ऐसे में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए आप 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यह सफर में 6 से 7 घंटे के अंदर पूरा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- बिहार: अब हर महीने होगी 9वीं से 12वीं तक के बच्चों की परीक्षा, ऐप पर आएगा रिजल्ट; देखें एक्जाम डेट
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024