Bihar Weather Update: बिहार में मानसून की सक्रियता बढ़ने के साथ ही राज्य के तमाम हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक मानसून ट्रफ गया से होकर गुजर रहा है, जिसके चलते गहरा अवदाब बंगाल की खाड़ी क्षेत्र की और बना हुआ है, जिसके संयुक्त प्रभाव से बीते दो-चार दिनों से राज्य के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। इस कड़ी में मौसम विभाग की ओर से उत्तर-पश्चिम बिहार, दक्षिण-पश्चिम बिहार और दक्षिण-पूर्व बिहार में वज्रपात और मेघ गर्जन को लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
19 जिलों में हो सकती है झमाझम बारिश (Bihar Weather Update)
मौसम विभाग द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक गुरुवार को राज्य भर में चल रही तेज हवा के साथ लोगों को गर्मी से राहत मिली। इस दौरान 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही थी। साथ ही मौसम विभाग ने 19 जिलों में कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश की जानकारी साझा की है। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान दक्षिण बिहार में उत्तर बिहार की अपेक्षा ज्यादा बारिश होने की संभावना है।
किन जिलों में जारी हुआ वज्रपात और मेघ गर्जन का अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, बक्सर, भोजपुर, सिवान, औरंगाबाद, रोहतास, अरवल, जमुई, औरंगाबाद, खगड़िया और भागलपुर जिलों में एक दो जगह पर ठनका गिरने की चेतावनी जारी की है। वही 7 अगस्त तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में वज्रपात के आसार भी जताये जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- के के पाठक का कोचिंग-संस्थानों पर बड़ा एक्शन, अब 9-4 बजे तक नहीं चलेगी क्लासेस; जाने पूरा नियम
बात राजधानी पटना के मौसम की करें तो बता दें बीते 24 घंटों में कही हल्की तो कहीं भारी बारिश हो रही है, जिसके साथ ही तापमान में नमी दर्ज की गई है। वहीं इस दौरान राज्य के कई जिलों में 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवायें भी चल रही है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024