देखिये कैसे धड़ाधड़ Robot बना रहा Mahindra Scorpio-N, विडियो देख रह जाएगें दंग

Scorpio-N Making Video: महिंद्रा Scorpio-N एक नई मिडसाइज एसयूवी कार है, जिसके चर्चे लॉन्च के बाद से ही चौतरफा हो रहे है। बता दे महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने इसे बीते साल 2022 में लांच किया था। Scorpio-N को पूरी तरह से एक नए लुक और डिजाइन के साथ पेश किया गया था। इसका लुक और डिजाइन इसे रेगुलर स्कॉर्पियो की तुलना में ज्यादा स्टाइलिश और आधुनिक बनाता है। बता दे यह रेगुलर स्कॉर्पियो से अलग है और यही वजह है कि Scorpio-N इस समय मार्केट में मौजूद पॉपुलर गाड़ियों में से एक है। इस पर लगभग 2 साल तत्काल वेटिंग पीरियड भी चल रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस कार का निर्माण असल मायने में किसने किया है। ऐसे में आपके इस सवाल का जवाब एक वीडियो है, जो हम आपको नीचे दिखाएंगे।

कहां और कैसे तैयार की गई (Scorpio-N Making Video)?

महिंद्रा Scorpio-N को कंपनी ने महाराष्ट्र के चाकर स्थित प्लेटफार्म में बनाया है। इसे बनाने के लिए रोबोटिक मशीनों का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि इसे बनाने में कर्मचारियों का कोई योगदान नहीं है। दरअसल प्रोडक्शन लाइन पर कई कर्मचारी काम करते हैं, जो कार के पार्ट्स को असेंबल करने से लेकर क्वालिटी चेक तक के सभी काम को बारिकी से स्टेप बाय स्टेप करते हैं।

देखें- Scorpio-N Making Video

रॉबोर्टस ने तैयार की महिन्द्रा Scorpio-N

वही इस दौरान रोबोटिक मशीनें भी अपना काम करती रहती हैं। यह मशीनें इन पार्ट्स को शेप देने से लेकर उन्हें असेंबल करने में लगी रहती है। इस दौरान सबसे पहले कार का प्लेटफार्म तैयार किया जाता है और फिर इसकी बॉडी को बनाया जाता है। कार की बॉडी तैयार करने के लिए पहले कच्चे माल को एक साथ जोड़ा जाता है। कच्चे माल में स्टील, एलुमिनियन, कार्बन फाइबर और अन्य मटेरियल शामिल किए जाते हैं। रोबोटिक मशीनें कच्चे माल को कार के पार्ट्स की शेप देती है।

ये भी पढ़ें- 15 अगस्त को Mahindra लॉंच करेगी Scorpio N Pickup, जानें इसकी कीमत से लेकर फीचर तक सबकुछ

वही बॉडी तैयार हो जाने के बाद पेंट और फिटमेंट का काम किया जाता है। जब कार पूरी तरह से तैयार हो जाती है, तो उसे क्वालिटी चेक के लिए भेजा जाता है। जब कार क्वालिटी चेक में पास हो जाती हैं तो उन्हें फिर डीलरशिप के लिए डिस्पैच कर दिया जाता है और वहां से वह सीधे ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराई जाती है।

क्या है महिन्द्रा Scorpio-N की खासियत

अब बात Mahindra Scorpio-N की खासियत की करें, तो बता दे कंपनी आपकों इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दे रही है। Scorpio-N के इन दोनों दमदार इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया जा रहा है। साथ ही इसमें रियर-व्हील-ड्राइव ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड भी दिया जा रहा है।

Kavita Tiwari