flat in delhi ncr: अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहने की ख्वाहिश रखते हैं, लेकिन आपका बजट आपकी इस ख्वाहिश को पूरा नहीं होने दे रहा तो आपके सपने को साकार करने सरकार की हाउसिंग स्कीम आ गई है। जिसके तहत आप जेवर एयरपोर्ट के पास मकान ले सकते हैं। बता दे डीडीए के बाद अब यमुना अथॉरिटी ने भी आम लोगों को सस्ते फ्लैट देने के लिए हाउसिंग स्कीम को लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि इस स्कीम का फायदा ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के तहत मिलेगा जो सबसे पहले इस स्कीम में आवेदन करेगा उसे फ्लैट आवंटन कर दिया जाएगा।
कितने बड़े होंगे यह फ्लैट (flat in delhi ncr)
यमुना सिटी के सेक्टर 22b में एक 16 मंजिला इमारत में बने 462 फ्लैट इस स्कीम के तहत आवंटित किए जा रहे हैं। बता दे यह सभी फ्लैट 2BHK के होंगे। इनका फुल साइज 1,074 वर्ग फिट का होगा। सरकारी हाउसिंग स्कीम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आवंटित फ्लैट की कीमत का भुगतान आपको एक साथ करने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि आप इसे किस्तों में भी भर सकते हैं।
क्या होगी इन फ्लैटों की कीमत?
यमुना अथॉरिटी द्वारा आवंटित किए जाने वाले यह 2 बीएचके फ्लैट आप सिर्फ 42.34 लाख रुपए में खरीद सकते हैं। हालांकि बता दे कि पहली से लेकर छठी मंजिल तक के फ्लैट के लिए आपको ज्यादा कीमत चुकानी होगी। पहली व दूसरी मंजिल प्रति वर्ग फिट ₹100 एक्स्ट्रा चार्ज किए जाएंगे। वहीं तीसरी और चौथी मंजिल के लिए 75 रुपए, जबकि पांचवी और छठी मंजिल के लिए प्रति वर्ग फुट ₹50 एक्स्ट्रा लिया जायेंगा।
हर सुख-सुविधा से लैस होंगे फ्लैट
बता दे यह फ्लैट पूरी तरह से बनकर तैयार हो गए हैं। इन फ्लैट में रहने वाले लोगों को कार पार्किंग से लेकर, खेल का मैदान और घूमने के लिए पार्क सहित और भी कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। 16 मंजिल फ्लैट की इस स्कीम में जिन किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है उन किसानों के लिए 75.5% आरक्षण, अनुसूचित जाति के लोगों के लिए 21% आरक्षण और अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए 2% आरक्षण रखा गया है। वहीं दिव्यांग जनों के लिए इसमें 3% आरक्षण रखा गया।
जेवर एयरपोर्ट के नजदीक है यह फ्लैट
बता दें यह सभी फ्लैट जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक है। वहीं इस एयरपोर्ट के निर्माण की घोषणा के साथ ही यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में आवासीय संपत्ति की मांग तेजी से बढ़ गई है। यमुना अथॉरिटी की ओर से उनके अधीन आने वाले सभी क्षेत्रों में तेजी से मूलभूत ढांचे तैयार किए जा रहे हैं। कारोबारी गतिविधियां भी इन क्षेत्रों में तेजी से बढ़ गई हैं। साथ ही बता दें कि जेवर एयरपोर्ट में एनसीआर सहित आसपास के अन्य इलाकों में भी प्रॉपर्टी की डिमांड तेजी से बढ़ रही है।
ये भी पढ़ें- कोई धोखाधड़ी से हड़प ली है आपकी जमीन तो इन कागजात के साथ करें यहाँ शिकायत, वापस मिलेगी हड़पी जमीन
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024