बुलेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी! आ गई इलेक्ट्रिक ‘बुलेट’, रेंज और रिवर्स मोड़ की खासियत चुरा लेगी आपका दिल

Royal Enfield Electric Bullet Bike: यंग जनरेशन और बुलेट प्रेमियों के बीच सबसे ज्यादा पॉप्युलर रॉयल एनफील्ड कंपनी अब एक नई धमाकेदार इलेक्ट्रिक बुलेट बाइक लाने की तैयारी कर रही है। यह खबर उन सभी बुलेट प्रेमियों के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं होगी, जो मार्केट में एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बुलेट बाइक की राह देख रहे थे। दरअसल इन दिनों देश के ऑटो सेक्टर में तेजी से इलेक्ट्रीफाइड बदलाव आ रहा है। ऐसे में अब तक कई दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर से लेकर इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर दिया है। इन सबके बीच रॉयल एनफील्ड के लवर्स रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक अवतार का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और उनका इंतजार फाइनली अब खत्म होने वाला है।

आ रही है एनफील्ड की इलेक्ट्रिक ‘बुलेट’ (Royal Enfield Electric)

गौरतलब है कि रॉयल एनफील्ड के इलेक्ट्रिफिकेशन को लेकर कंपनी की ओर से जानकारी साझा की गई है। कंपनी की ओर से यह बताया गया है कि रॉयल एनफील्ड के इलेक्ट्रिक वर्जन को लेकर कंपनी काम कर रही है। हालांकि कंपनी की ओर से अब तक इसके नाम इसके लुक को लेकर किसी तरह की कोई घोषणा नहीं की गई है। वही हम जिस अपकमिंग बुलेट बाइक की बात कर रहे हैं, उसे बेंगलुरु बेस्ट ‘बुलेटियर कस्टम्स’ ने तैयार किया है। खास बात यह है कि इस इलेक्ट्रिक बुलेट बाइक का नाम Gasoline रखा गया है। आइए हम आपको Gasoline बुलेट बाइक के बारे में डिटेल में बताते हैं।

Royal Enfield Gasoline की खासियत

बता दे बुलेटियर कस्टम्स बीते 16 सालों से खासतौर पर रॉयल एनफील्ड की गाड़ियों को कस्टमाइज कर रहे हैं। हाल ही में इस फर्म ने रॉयल एनफील्ड की मशहूर बाइक ‘1984 बुलेट’ के इलेक्ट्रिक अवतार को डिवेलप किया है। बता दे इस फॉर्म के फाउंडर रिकार्डो परेरा (Ricardo Pereira) ने एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान हाल ही में इस इलेक्ट्रिक बुलेट बाइक को लेकर तमाम जानकारियां साझा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके पिता द्वारा तोहफे में दी गई 1984 मॉडल रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक थी, जो मार्केट में पारंपरिक गियर सिस्टम के साथ पेश की गई थी।

ये भी पढ़ें- ये हैं भारत की बेस्ट 5 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल, जाने एक-एक कर सभी की कीमतें, रेंज और स्पीड

ऐसे में अब वह अपने बेटे के लिए भी एक ऐसी ही बाइक तैयार करना चाहते थे, जो इलेक्ट्रिक हो। इसी सोच के साथ उन्हें अपनी पुरानी बुलेट के इलेक्ट्रिक अवतार(Royal Enfield Electric) को तैयार करने का आइडिया मिला। इसके बाद उन्होंने पुरानी बाइक में कई तरह के बदलाव करते हुए उसे इलेक्ट्रिक लुक दिया। बता दे बीते कई महीनों से इस बाइक के लुक से लेकर डिजाइन पर काम चल रहा है। साथ ही कंपनी इसके मेकनिज्म को लेकर भी बारीकी से काम कर रही है।

कैसी होगी रॉयल एनफील्ड Gasoline इलेक्ट्रिक बाइक

रिकार्डो परेरा के द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक बाइक को बॉबर लुक देने की तैयारी की जा रही है, जिसके तहत इसके चेचिस को 3 इंच लंबा किया गया है। इसके साथ ही इसमें नए डिजाइन का फ्यूल टैंक भी दिया गया है। इंजन पार्ट को हटाकर वहां पर बैटरी के लिए जगह बनाई गई है। साथ ही बैटरी को कवर करने के लिए बाइक पर खास डिजाइन कवर तैयार किया गया है। बता दे इसकी बैटरी को फ्यूल टैंक के नीचे लगाया गया है। फ्यूल टैंक में बाइक का कंट्रोलर भी दिया गया है, जो कि अलग-अलग ड्राइविंग मोड देने में सक्षम है। साथ ही इसका कंट्रोलर नाइट बस सिस्टम भी देता है, जिससे बाइक का मॉडल शुरुआती 5 सेकंड तक काफी पावरफुल होता है।

धांसू होगी बाइक की ड्राइविंग रेंज और परफॉर्मेंस

बात रॉयल एनफील्ड की इस इलेक्ट्रिक बुलेट बाइक की ड्राइविंग रेंज और परफॉर्मेंस की करें तो बता दें कि इसे बनाने में मुंबई बेस्ड गोगो ए1 फर्म से 5kW की क्षमता का BLDC हब मोटर तैयार करवाया गया है। साथ ही इसमें 72 वोल्ट 80 Ah की क्षमता का बैटरी पैक लगाया जा रहा है, जो रेगुलर मोड में 90 किमी और इकोनॉमी मोड में 100 किमी से ज्यादा का ड्राइविंग रेंज देनें में सक्षम बताया जा रहा है। इसकी टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की होगा। मालूम हो कि इस बाइक की बैटरी फुल चार्ज होने में करीबन 7 घंटे का समय लेगा, और इसे 15 एम्पीयर के घरेलू सॉकेट से कनेक्ट कर आसानी से चार्ज किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Pulsar-Apache का मार्केट बिगाड़ने आ रही Honda की ये नई दमदार 160cc Bike, तुरुप का पत्ता होगी साबित

Kavita Tiwari