which floor is best in apartment:देश के अधिकतर शहरों में बड़ी बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बन रही है, ताकि कम जगह मे अधिक से अधिक लोगों के लिए जगह बनाई जा सके। इसलिए इंडिया में रियल एस्टेट डेवलपर्स अपार्टमेंट पर अधिक ध्यान दे रहे हैं। इसका उद्देश्य हर आमदनी वर्ग के लोगों तक पहुंच बनाना है। यदि आप बड़ी बिल्डिंग में घर खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं। किसी अपार्टमेंट में फ्लैट खरीदने से पूर्व इन पहलू देखें। पता करें कि आपके लाइफ स्टाइल के लिए कौन सा फ्लोर बेस्ट है।
इन पहलू पर जरूर करें गौर देखे लिस्ट (which floor is best in apartment)
- यदि अपार्टमेंट के बाहर का लोकेशन बेहद मस्त है तो आपको टॉप का फ्लोर लेना उचित रहेगा। ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले लोगों को अक्सर चूहे और बाहरी शोर-शराबा से दिक्कत हो सकती है क्योंकि पास में पार्किंग लोट होता है। इसके साथ ही धूप की ज्यादा कमी हो सकती है।
- किराएदार के अनुसार नीचे के फ्लोर की मांग अधिक करते हैं। यदि आपका फ्लोर नीचे में है तो आपको काफी किराएदार मिल सकते हैं। यानी कि आप अपना मकान रेंट पर देकर अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैं, क्योंकि ज्यादातर भारतीय लोग जमीन के करीब रहना पसंद करते हैं।
- फ्लैट खरीदने के दौरान उस इलाके का मौसम कैसा होता है इस बात का पूरा ख्याल रखना चाहिए। यदि उस शहर में वायु प्रदूषण अधिक है तो नीचे वाला फ्लोर ही बेहतर होता है। बेंगलुरु और मुंबई में लोग टॉप की फलोर लेना पसंद करते हैं। जबकि दिल्ली के एनसीआर और चेन्नई में ग्राउंड फ्लोर पर लोग ज्यादा रहना पसंद करते हैं।
- भीड़भाड़ एरिया में नीचे वाले फ्लोर पर रहने से आपको उतनी प्राइवेसी नहीं मिल सकेगी। यदि आप सिंगल है और बार-बार परेशान नहीं होना चाहते हैं तो आपको ऊपर का फ्लोर लेना चाहिए।
- आप जितने ज्यादा ऊपर रहेंगे, उर्जा की खपत उतनी ही ज्यादा होती है। एयर कंडीशनर या पानी पहुंचाने के लिए ज्यादा उर्जा लगता है। आप बच्चों के साथ ही पेरेंट्स के साथ रह रहे हैं तो आपको ग्राउंड फ्लोर पर ही लेना सुविधाजनक रहेगा। फैमिली में कोई चलने में सक्षम नहीं है तो नीचे का फ्लोर ही लेने में समझदारी है।
ये भी पढ़ें- बैंक कर्मचारियों की होगी बल्ले- बल्ले, जल्द हर शनिवार-रविवार मिलेगी छुट्टी ! जानें कब होगा ऐलान?
Latest posts by Priyanshu Rana (see all)
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023