क्या वंदे भारत में भी यात्री चेन पुलिंग कर रोक सकते हैं ट्रेन? जाने कैसे इमरजेंसी मे रुकेगी ट्रेन

Vande Bharat Emergency Alarm: भारतीय ट्रेन से हर दिन लाखों की तादाद में लोग सफर करते हैं। ऐसे में ट्रेन से सफर करने वाले सभी लोग भारतीय रेलवे के चेन पुलिंग सिस्टम से अच्छी तरह से वाकिफ है। चेन पुलिंग ट्रेन का एक ऐसा सिस्टम है, जिसके जरिए पूरी ट्रेन को रोका जा सकता है। भारतीय रेलवे की परंपरागत ट्रेनों के हर डिब्बे में चेन पुलिंग का सिस्टम दिया गया होता है। इसका इस्तेमाल सिर्फ आपत्तिजनक स्थिति में ही किया जा सकता है। ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में चेन पुलिंग का फीचर दिया गया है या नहीं? अगर नहीं तो वंदे भारत ट्रेन में कोई यात्री इमरजेंसी मे कैसे ट्रेन रोक सकता है? आइए इस बारे में हम आपको विस्तार में बताते हैं।

क्या वंदे भारत ट्रेन को इमरजेंसी की स्थिति में रोका जा सकता है?

वंदे भारत एक्सप्रेस मौजूदा समय में देश की सबसे एडवांस ट्रेन मानी जाती है। ऐसे में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर यात्रियों के मन में अलग-अलग तरह के सवाल आते हैं। वही वंदे भारत ट्रेन भले ही एडवांस हो, लेकिन इसमें इमरजेंसी की व्यवस्था कितनी एडवांस है इसे लेकर लोगों की जिज्ञासा काफी ज्यादा है। ऐसे में बता दें कि वंदे भारत ट्रेन को चेन पुलिंग करके नहीं रोका जा सकता, लेकिन इमरजेंसी के दौरान इसे रोकने की व्यवस्था जरूर की गई है। आप इसे किस परिस्थिति में और कब रोक सकते हैं? इस बारे में आइए हम आपको विस्तार से बताते हैं।

अलार्म के जरिए रोक सकते हैं वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Emergency Alarm)

वंदे भारत ट्रेन में चेन पुलिंग की व्यवस्था के बजाय अलार्म की व्यवस्था दी गई है। हालांकि ये अलार्म तभी बजाया जा सकता है, जब इसकी जरूरत हो। जैसे ही कोई यात्री इस अलार्म को बजाता है, तो उसका वीडियो और चेहरा लोको पायलट के पास पहुंच जाता है। इसके साथ ही ऑडियो के जरिए लोको पायलट और यात्री एक-दूसरे से जुड़ जाते हैं और दोनों सीधी बातचीत कर ट्रेन को रोक सकते हैं। इस दौरान लोको पायलट यात्री से अलार्म बजाने की वजह भी पूछता है। अगर वजह सही होती है और लोको पायलट यात्री की मदद को सही समझता है, तो वह तुरंत ट्रेन को रोक देता है। वही अगर किसी ने बेवजह अलार्म बजाया होता है, तो भारतीय रेलवे उसके खिलाफ कार्रवाई भी करता है।

ये भी पढ़ें- रेलवे 25 फीसदी तक कम करेगी किराया, वंदे भारत समेत इन ट्रेनों के टिकट के दाम होंगे कम

बता दे वंदे भारत की हर बोगी में इमरजेंसी टॉक बैक यूनिट दी गई है, जो एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है। इसे दबाने के बाद यात्री लोको पायलट से सीधे संवाद करता है। यात्री इसके जरिए अपनी आपात स्थिति लोको पायलट को समझाता है और उससे ट्रेन रोकने के लिए मदद मांगता है। इसमें एक स्पीकर भी लगा होता है, जिसके जरिए यात्री की आवाज लोको पायलट तक और पायलट की आवाज यात्री तक आसानी से पहुंचती है। डिवाइस में एक पुश बटन भी लगा है, जिसे दबाने पर लाल सिग्नल शुरू हो जाता है और हरी लाइट जलने पर पायलट से बातचीत शुरू हो जाती है। पायलट यात्री की जरूरत को समझने के बाद ट्रेन को रोकने का फैसला करता है।

कैसे इस्तेमाल करें वंदे भारत का टॉक बटन?

  • बता दे वंदे भारत ट्रेन के टॉक बटन को आप सिर्फ आपात स्थिति में ही दबा सकते हैं।
  • इस बटन को तब तक दबाए रखें, जब तक रेड लाइट का सिग्नल ग्रीन ना हो जाए।
  • सिग्नल ग्रीन होने के बाद लोको पायलट बातचीत के लिए रेडी हो जाता है।
  • डिवाइस में लगे स्पीकर के जरिए लोको पायलट तक आपकी आवाज आपका मैसेज पहुंच जाता है।
  • पायलट की ओर से मिले निर्देश का यात्री को पालन करना होता है।
  • इसके साथ ही यह पायलट डिसाइड करता है कि ट्रेन को रोका जाएगा या नहीं।

Kavita Tiwari