upcoming bikes in august 2023: इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में इन दिनों दोपहिया वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में जहां इस महीने हार्ले डेविडसन और टाइम्फ ने सबसे सस्ती बाइक के साथ एंट्री कर धमाल मचा दिया है, तो वह है अगले महीने अगस्त में 3 जबरदस्त बाइक लांच होने वाली है। खास बात यह है कि इस लिस्ट में रॉयल एनफील्ड से लेकर हीरो तक की धांसू बाइक्स के नाम शामिल है। इनमें होंडा की दूसरी बाइक ना सिर्फ आपके बजट में फिट बैठेगी, बल्कि आपके डिमांड ड्राफ्ट पर भी सुपरहिट साबित होगी। यकीन नहीं तो आइए हम आपको इनवाइट के बारे में डिटेल में बताते हैं।
कब लॉन्च होगी Hero Karizma बाइक (upcoming bikes in august 2023)
अगले महीने आने वाली बाइक में सबसे पहले बात करते हैं हीरो मोटोकॉर्प की, ‘Karizma’ बाइक की, जिसे कंपनी ने 20 साल पहले मार्केट में लॉन्च किया था। वहीं कंपनी अब इसे नए और धांसू फीचर के साथ अपडेट वर्जन में उतारने वाली है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पिछली बार की तरह ही इस बार भी लोगों से इसे भरमार प्यार मिलेगा। बता दे कंपनी ने इसके 2003 के मॉडल को साल 2019 में डिस्कंटीन्यू कर दिया गया था। वहीं अब इसे आगामी 29 अगस्त 2023 को एक बार फिर से नए अंदाज में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है।
बात इसकी स्टाइलिंग की करें तो मालूम हो कि Karizma XMR में स्लीक हेडलैम्प्स के साथ स्पोर्टी फेयरिंग, डुअल-टोन फ्यूल टैंक, नैरो टेल सेक्शन और टू-पीस सीट जैसे फीचर दिये जा रहे है। इसके साथ ही इस नई अपडेट वर्जन बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसी सुविधाएं भी मिल रही है। साथ ही सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इस Karizma XMR में स्टाइलिश अलॉय व्हील्स के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक भी दिये जायेंगे।
बता दे 210cc लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आ रहीं Karizma XMR बाइक बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार की जा रही है। बाइक का ये इंजन 25 बीएचपी की पावर जेनरेट करने में सक्षम बताया जा रहा है। साथ ही इसका इंजन आपको 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस मिलेगा।
Honda SP 160 बाइक कब होगी लॉन्च
अब बात इस लिस्ट की दूसरी ओर बजट में किफायती बाइक की करते हैं, जो होंडा मोटरसाइकिल स्कूटर इंडिया की ओर से लॉन्च की जा रही है। बता दे Honda की इस अपकमिंग बाइक का नाम Honda SP 160 है। इसका लुक और डिज़ाइन काफी हद तक SP 125 से मेल खाता है, लेकिन इसमें बड़ा इंजन इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही बता दे कि कंपनी की ओर से अब तक इसके लॉन्च की तारीख को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है, हालांकि सूत्रों की माने तो इसे आगामी फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए अगस्त महीने के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है।
बता दे होंडा ने पहले घोषणा की थी कि वह एक नई 160cc बाइक पर काम कर रहा है, लेकिन अब कंपनी SP160 को ला रही है। बात इसके इंजन और चेसिस की करें, तो अब तक इसे लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है। हालांकि माना जा रहा है कि इसे कंपनी ने OBD-2 अनुरूप यूनिकॉर्न के साथ साझा किया जा सकता है। इसमें कंपनी आपको 162.7 सीसी की क्षमता का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन ऑफर कर रही है, जो 12.9hp की पावर और 14Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। साथ ही इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से भी जोड़ा गया है।
Royal Enfield Bullet 350 बाइक कब होगी लॉन्च
साथ ही बता दे कि रॉयल एनफील्ड अपनी मशहूर बाइक Bullet 350 को एक बार फिर नए अंदाज में पेश करने वाली है, इस नई बाइक को लेकर कंपनी ने हाल ही में एक टीज़र भी जारी किया था। इस टीजर के मुताबिक नई Bullet 350 को अगले महीने 30 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। साथ ही बता दे कि इस बाइक को खास तौर पर न्यू जेनरेशन प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है, जिसके चलते इसमें कई बड़े बदलाव नजर आयेंगे, जो यंगस्टर्स को काफी लुभायेंगे।
ये भी पढ़ें- आ गई इथेनॉल से चलने वाली रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक, खरीदने के लिये टूट पड़े लोग; जाने कीमत
बता दे इस बाइक में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। रॉयल की 2023 बुलेट 350 में क्लासिक 350 वाला टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन दिये जाने के साथ-साथ पीछे क्लासिक 350 वाला ट्विन शॉक एब्जॉर्बर भी दिया जायेगा। बता दे इस नई बुलेट 350 में कंपनी 346cc की क्षमता का इंजन देने वाली है, जो कि 19bhp की पावर और 28Nm का टॉर्क जेनेरट करने में सक्षम है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024