Income tax via PhonePe: इनकम टैक्स फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक आ रही है। अब लोग मोबाइल से भी इनकम टैक्स फाइल कर सकते हैं। यह फैसिलिटी दिया डिजिटल भुगतान और फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म फोन-पे एप्लीकेशन ने। अब लोग फोन पे एप्लीकेशन से डायरेक्ट इनकम टैक्स फाइल कर सकेंगे। सोमवार को जारी बयान में फोन-पे ने कहा है कि पर्सनल टैक्सपेयर्स और बिजनेसमैन यूपीआई या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से सेल्फ असेसमेंट के बाद टैक्स एवं एडवांस टैक्स का पेमेंट कर सकते हैं।
मिलेंगी ये फैसिलिटी (income tax via PhonePe)
एडवांस टैक्स के पेमेंट के लिए भुगतान करने वालों को इनकम टैक्स पोर्टल से जुड़ने की आवश्यकता नहीं है। यह पैसे टैक्स वेबसाइट पर दो वर्किंग डेज में डाली जाएगी। कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि एप्लीकेशन पर टैक्स पर लॉगिन कर और इनकम टैक्स के पार्ट को सेलेक्ट कर टैक्स का पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें टैक्स के प्रकार, पैन कार्ड, असेसमेंट ईयर का ब्योरा देना पड़ेगा। टैक्स के पेमेंट के एक दिन के भीतर टैक्सपेयर को यूनीक ट्रांजेक्शन नंबर (यूटीआर) मिल जाएगा।
बता दें कि कंपनी की हेड-बिल पेमेंट एंड रिचार्ज बिजनेस निहारिका सेगल ने बयान में कहा कि, ‘टैक्स का पेमेंट शुरू से लेंदी प्रोसेस रहा है। फोन-पे अब अपने कस्टमर्स को अपनी टैक्स प्रतिबद्धताओं को कंप्लीट करने के लिए एक सुलभ रास्ता मुहैया करा रही है।’ फोन-पे ने इस विशेषता के लिए डिजिटल बी2बी भुगतान सर्विस प्रोवाइडर के साथ समझौता किया है।
वित्त मंत्री का बयान:
दूसरी तरफ, सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वालों की तादाद 6.18 प्रतिशत से बढ़कर 7.40 करोड़ हो गया है और इनमें से लगभग 5.16 करोड़ लोगों ने जानकारी दी कि उनकी कोई टैक्स बकाया नहीं हैं। वित्त मंत्री ने सदन में कहा, वित्त साल 2022-23 में इंडिया का ग्रॉस सीधे टैक्स कलेक्शन 20.33 फीसदी बढ़कर 19.68 लाख करोड़ रुपये का हो गया है।
ये भी पढ़ें- Urfi Javed Earning: उर्फी जावेद के आगे फीकी है गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की कमाई, इतनी है एक महीने की इनकम
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023