IAS की परीक्षा में ज्यादातर दिमागी क्षमता की जाँच करने वाले सवाल पूछे जाते हैं। कई सवाल के जवाब बहुत हीं आसान होते हैं लेकिन फिर भी हर किसी को आसानी से समझ में नही आते हैं। ऐसे-ऐसे दिमाग घुमाने वाले सवाल होते हैं कि कैंडिडेट को समझ में हीं नही आता कि वो क्या जवाब दे। आइये जानते हैं प्रतियोगियों से पूछे गए ऐसे हीं कुछ सवाल और उनके जवाब जो मजेदार भी है और आसान भी।
1- चांद पर कितना तेज तूफान आ सकता है?
Ans- चंद्रमा का कोई वायुमंडल नहीं है यहां का कोई मौसम ही नहीं है इसलिए यहां कोई तूफान नहीं आता। बारिश तूफान या हिमपात होने के लिए हमें पानी और किसी प्रकार का वातावरण चाहिए होता है।

Ans- दुनिया के कई ऐसे देश है जिनके पास सेना नहीं है उन्होंने अपने पुलिस पर ही ज्यादा भरोसा जताया है। जिन्होंने सेना से ज्यादा भरोसा जताया इन देशों में वेटिकन सिटी, ग्रेनेडा, नौरू, सोलोमन, आइलैंड, हैती, पनामा और कोस्टारिका है।
3- अफीम के उत्पादन में के मामले में भारत का कौन सा स्थान है?
Ans- साल 2018 के दौरान भारत में करीब 4 टन अफीम सीज किया गया। दुनिया भर में सबसे ज्यादा अफीम लगभग 84 फ़ीसदी अफगानिस्तान में उगाया जाता है। हाल ही आई वर्ल्ड ट्रक रिपोर्ट के मुताबिक अफीम उत्पादन के मामले में भारत चौथे स्थान पर है। वहीं ईरान इस मामले में टॉप नंबर पर बना हुआ है।
4- एक बुजुर्ग व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए कुणाल ने कहा उसका पुत्र मेरे पुत्र का चाचा है बुजुर्ग व्यक्ति कुणाल से किस प्रकार संबंधित है।
Ans- इसका मतलब यह हुआ कि बुजुर्ग का पुत्र मतलब मेरे पुत्र का चाचा मतलब भाई बुजुर्ग कुणाल का पिता है।

Ans- रूसी वैज्ञानिकों ने साल 1970 में धरती पर खोदना शुरू किया लेकिन 12268 मीटर पहुंचकर ही मशीन ने काम करना बंद कर दिया था। क्योंकि जमीन के अंदर का तापमान 180 डिग्री था वैज्ञानिकों के अनुसार पृथ्वी की सतह 6400 किलोमीटर गहरी है ऐसे में गड्ढा खोद अंतरिक्ष में जाने वाली बात बकवास है।
6- मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग है जो हर 2 महीने में बदलता रहता है?
Ans- आइब्रो
7- अफसर बनने के बाद भी आरक्षण लोगे?
Ans- यह सवाल आईपीएस विकास मीणा से पूछा गया जब वह आईएएस बनने के लिए इंटरव्यू देने गए थे। उन्होंने इस बात का पूरी समझदारी और तर्कों के साथ उत्तर दिया उन्होंने कहा- वर्तमान व्यवस्था में आरक्षण का लाभ लेना संवैधानिक तौर पर सही है निचले समुदाय के लोगों को अच्छे पद पर होने पर भी आगे बढ़ने में शोषण और भेदभाव का सामना करना पड़ता है। अगर मेरी ऊपर समाज में आरक्षण को छोड़ बदलाव करने की जिम्मेदारी आएगी तो मैं इसमें प्रयास करूंगा।