Saria Price Today: अगर आप घर बनाने की सोच रहे तो यह आपके लिए बेहद ही बड़ी खुशखबरी हो सकती है क्योंकि देश में मानसून के चलते घर बनाने के जरूरी सामान जैसे सरिया आदि की कीमत में भारी गिरावट देखी जा रही है, जिसकी वजह से आपके घर के कंस्ट्रक्शन में लागत काफी कम हो सकती है ।तो आइए जानते हैं सरिया का ताजा रेट कितना है और कितनी गिरावट दर्ज की गई है
देखा जाए तो मकान के कंस्ट्रक्शन में सरिया का बेहद ही अहम रोल होता है। सरिया की कीमत घर के लागत में काफी उलटफेर कर देता है। पिछले कुछ महीनों से सरिया के कीमत में लगातार कमी देखने को मिल रही है। पिछले साल के मुकाबले इस साल कीमत लगभग आधी हो गई है। ऐसे में अगर आप घर बनवाने का कोई विचार कर रहे हैं तो यह आपके लिए सरिया खरीदने का बेहद ही सुनहरा मौका है आप अभी ही सरिया खरीद कर रख ले।
देखें सरिया का ताजा रेट (Saria Price Today)
बिल्डिंग मैटेरियल्स के दाम बताने वाली एक वेबसाइट के अनुसार 22 जुलाई को दिल्ली में सरिया (TMT 12MM) का रेट 47,700 रुपये प्रति टन रहा । मुंबई में सरिया (TMT 12MM) 46,300 रुपये प्रति टन,कोलकाता में सरिया (TMT 12MM) 42,000 रुपये प्रति टन तथा चेन्नई में सरिया (TMT 12MM) का भाव 47,800 रुपये प्रति टन रहा।
वहीं कानपुर में सरिया (TMT 12MM) 48,100 रुपये प्रति टन है। गाजियाबाद में सरिया (TMT 12 MM) 48,400 रुपये प्रति टन, इंदौर में सरिया (TMT 12MM) 47,800 रुपये प्रति टन और हैदराबाद में सरिया (TMT 12MM) 46,000 रुपये प्रति टन में मिल रहा है।ऊपर की कीमतें जीएसटी छोड़कर बताई गई है।
क्या हैं सीमेंट का भाव
पिछले साल अप्रैल के महीने में सरिया की कीमत में काफी तेजी देखी गई थी। देश के अलग-अलग हिस्सों में ₹80000 प्रति टन तक इसके भाव पहुंच गए थे। सरिया के साथ अगर आप सीमेंट के भाव को देखें तो सीमेंट का भाव ग्रेड के हिसाब से तय होती है। देश में सीमेंट की बोरी अभी ₹270 से लेकर ₹440 तक मिल रही है।
ये भी पढ़ें- विदेश जाकर कमाना चाहते है तो ये देश भारतीयों के हिसाब से है परफेक्ट, वीजा का झंझट भी नहीं होगा!
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024