Bihar diesel anudan 2023: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस सीजन मॉनसून कम होने को लेकर चिंता जाहिर की है। शुक्रवार को उन्होंने कृषि कार्य में सहूलियत लिए किसानों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है। अधिकारियों से उन्होंने कहा कि किसानों को डीजल अनुदान व 12 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाए। धान रोपाई बिल्कुल ही समय पर हो इसके लिए जल संसाधन विभाग व लघु जल संसाधन विभाग सिंचाई के लिए प्रबंध करें।
ये भी पढ़ें- जमीन के फर्जीवाड़े से मिलेगी मुक्ति, आधार कार्ड से लिंक होगी रैयत की जमाबंदी, जानिए पूरी प्रक्रिया
सीएम नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की साप्ताहिक होने वाली बैठक को भी नियमित रूप से शुरू करने की बात कही। साथ ही स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए भी कहा। मुख्यमंत्री 01अर्णे मार्ग स्थित संकल्प में अल्प वर्षा से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमीर सुभानी, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उदय कांत मिश्रा तथा मौसम विभाग के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य के लिए नेहर के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाये और उसकी निगरानी करे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण के कार्यों को भी लगातार निगरानी की जाए। लोगों को पेयजल की कोई भी समस्या ना हो यह सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंध विभाग को पूरी तरह सतर्क रहने को कहा है।
21 जुलाई से 27 जुलाई के बीच हो सकती है बारिश
वहीं भारत मौसम विज्ञान के प्रतिनिधि ने सीएम को जानकारी दी कि 21 जुलाई से 27 जुलाई के बीच हल्की बारिश की संभावना है. इस साल जून में 85 मिमी बारिश हुई जो सामान्य से 163.3 मिमी से 48% कम है. 1 जुलाई से 21 जुलाई तक 152.30 मिमी बारिश हुई है जो सामान्य 242.4 मिमी से 47% कम है. 1 जून से 21 जुलाई तक 238.3 मिमी बारिश हुई है जो सामान्य 405.7 मिमी से 41% कम है.
कितना मिलेगा डीजल अनुदान (Bihar diesel anudan 2023)
डीजल अनुदान के लिए किसान शनिवार से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डीजल पंप से सिंचाई के लिए ₹75 प्रति लीटर की दर से अनुदान दिया जाएगा। खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए प्रति एकड़ ₹750 का अनुदान मिलेगा। धान का बिचड़ाव और जूट की अधिकतम दो सिंचाई के लिए प्रति एकड़ 1500 रुपए दिए जाएंगे। धान, मक्का तथा अन्य खरीफ फसलों की अधिकतम तीन सिंचाई के लिए ₹2250 प्रति एकड़ का अनुदान मिलेगा। प्रति किसान अधिकतम 8 एकड़ के लिए अनुदान मिल सकेगा।
किन जिलों मे कितनी बारिश
आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि 4 जिले बक्सर, किशनगंज, भागलपुर और अररिया में इस बार सामान्य बारिश हुई है। वही समस्तीपुर, सहरसा, सारण ,पश्चिम चंपारण, बेगूसराय, पूर्वी चंपारण, शिवहर और सीतामढ़ी में अल्प बारिश हुई है। 26 जिलों में सामान्य बारिश से कम बारिश हुई है जिसमे सीवान, सुपौल, रोहतास, अरवल, कटिहार, भोजपुर, औरंगाबाद, बांका, लखीसराय, भभुआ, मधुबनी, गया, जमुई, दरभंगा, शेखपुरा, वैशाली, मधेपुरा, पूर्णिया, नवादा, जहानाबाद, खगड़िया, मुंगेर, पटना, नालंदा, गोपालगंज व मुजफ्फरपुर शामिल है
ये भी पढ़ें- चिराग पासवान ने चाचा पशुपति कुमार पारस के छुए पैर, तो चाचा ने भतीजे को लगा लिया गले; देखें
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024