आलू बचायेगा बारिश में ड्राइविंग के दौरान आपकी जान, ड्राइविंग से पहले करें सिर्फ 2 मिनट का ये काम

Car Driving Tips in monsoon: मानसून के मौसम में कार चलाते समय कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासतौर पर अगर बारिश तेज हो तो ऐसे में केवल कार के विंडशील्ड, विंडोग्लास और ऑरवीएम पर पानी पड़ने की वजह से विजिबिलिटी लेवल कम हो जाता है और कुछ ऐसा ही धूंध के समय भी होता है। जब धुंध की वजह से सड़क पर कुछ भी दिखाई नहीं देता। ऐसे में हम कई अलग-अलग तरह के जतन अपनाते हैं, लेकिन उसकी बावजूद भी हमें साफ कुछ भी नजर नहीं आता और कम विजिबिलिटी के कारण कई बार तो बड़े हादसे भी हो जाते हैं और इन हादसों की वजह से हम परिवार को खो बैठते हैं।

मानसून में बढ़ जाती है विजिबिलिटी की परेशानी

ऐसे में आइए हम आपको मानसून और धूंध के समय में इन हादसों से बचने और विजिबिलिटी की परेशानियों से निजात पाने के लिए एक ऐसा घरेलू उपाय बताते ,हैं जिसके जरिए ना सिर्फ आप 100% विजिबिलिटी का फायदा उठा सकेंगे, बल्कि साथ ही इस तरह के हादसों को भी रोक पाएंगे। खास तौर पर बारिश के मौसम और धूंध के समय यह घरेलू नुस्खा 100% काम करता है। एक आलू के जरिए आप मानसून के मौसम में कार चलाने पर आने वाली परेशानी से निजात पा सकते हैं।

कैसे मानसून में कार चलाने में मदद करता है?(Car Driving Tips in monsoon)

आलू में बड़ी मात्रा में कार्ब्स और स्टार्च पाया जाता है। ऐसे में जब आप इसको कार के शीशे पर रगड़ते हैं, तो यही कार्ब्स शीशे पर एक लेयर बना देता है। इससे पानी शीशे पर बूंदों के रूप में जमा नहीं होता और तुरंत नीचे फिसल जाता है, जिसकी वजह से आपकी विजिबिलिटी पर मानसून की बारिश का कोई असर नहीं होता।

ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक कार खरीद चुके हैं तो उठायें 50% सब्सिडी का फायदा, ये राज्य सरकार दे रही मौका; जाने कैसे मिलेगी

इसके अलावा धूंध के मौसम में आलू को काटकर शीशे पर रगड़ने के बाद एक ट्रांसपेरेंट क्रीम जैसी एक लेयर शीशे पर बन जाती है और इसके चलते टेंपरेचर बदलने के बावजूद भी फॉग उस पर जमा नहीं होती। हालांकि इसके बाद भी कुछ हद तक धूंध शीशे पर जम जाती है।

कैसे करें कार की खिड़की और शिशे पर आलू का इस्तेमाल

  • इसके लिए सबसे पहले आपको एक आलू लेकर उसे बच से काटना है।
  • इसके बाद आलू के कटे हुए हिस्से की तरफ से कार के सभी शीशों पर उसे अच्छे से रगड़ना है।
  • इसके बाद आलू को कार के ओवीआरएम पर भी रगड़े।
  • आलू के कटे हुए हिस्से को रगड़ने के बाद जब शीशे पर हाथ लगाएं,गे तो आपको एक क्रीम जैसी लेयर उस पर दिखेगी।
  • यह कोट आपको विजिबिलिटी में होने वाली परेशानी से निजात दिलाएगी।
  • इस आसान और सस्ते से नुस्खे के जरिये आप मिनटों में अपनी परेशानी को दूर कर सकते हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।