Asia Cup 2023: जय शाह ने फेल कर दी पाकिस्तान की सारी प्लानिंग, आधे घंटे पहले ही कर दिया खेला

Asia Cup 2023 Update: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई सचिव और एशिया क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह द्वारा इस साल होने वाले एशिया कप कार्यक्रम को जारी करने पर नाराजगी जताई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को एशिया कप की ट्रॉफी के अनावरण और कार्यक्रम की घोषणा के लिए लाहौर में एक समारोह का आयोजन किया था, जिसमें पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों और जाका अशरफ की अध्यक्षता वाली क्रिकेट प्रबंधन समिति के सदस्यों को भी शामिल होना था, लेकिन समारोह से आधा घंटा पहले ही जय शाह ने सोशल मीडिया पर एशिया कप का कार्यक्रम का ऐलान कर दिया, जिसे लेकर अब पीसीबी नाराज नजर आ रहा है।

जय शाह की वजह से फेल हुई पाकिस्तान की प्लानिंग

दरअसल बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि पीसीबी ने एसीसी से इस समारोह को लेकर कहा था कि वह लाहौर में समारोह के शुरुआत के 5 मिनट के भीतर एशिया कप के कार्यक्रम का ऐलान कर देंगे, लेकिन 7:15 पर होने वाले इस समारोह से आधा घंटा पहले ही एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा कर दी, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब नाराज है।

पीसीबी का कहना है- एसीसी अध्यक्ष की इस घोषणा के बाद इस समारोह का महत्व ही खत्म हो गया। वहीं एसीसी पर नाराजगी जताते हुए कहां की उसे बताया गया था कि यह एक गलतफहमी की वजह से हुआ है। एसीसी ने कहा है कि- ये समय के फर्क के कारण हुई गलतफहमी है, लेकिन गौर करने वाली बात है कि भारत का समय पाकिस्तान से आधा घंटा आगे है तो जय शाह द्वारा घोषणा किया जाना काफी हैरानी भरा था।

कब होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मैच

बता दे एशिया कप 30 अगस्त से शुरू होगा, जिसमें पाकिस्तान को अपना पहला मैच मुल्तान में नेपाल से खेलना है। वहीं बात भारत और पाकिस्तान के मैच मुकाबले की करें तो बता दे कि ये 2 सितंबर को कैंडी में होगा, जिसे देखने के लिए फैंस अभी से बेहद बेताब है।

Kavita Tiwari