लॉन्च हुई Kia Seltos फेस्लिलिफ्ट, 24 घंटे में 13,424 लोगों ने किया बुक, बिगाड़ देगी मारुती-महिन्द्रा का बाजार!

Kia Seltos Facelift launch : किआ इंडिया ने बाजार में अपनी Kia Seltos के फेसलिफ्ट मॉडल को लांच कर दिया है। लॉन्च के साथ ही चौतरफा इस कार की चर्चा शुरू हो गई है। बतादे कंपनी ने इसे 10.90 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत के साथ मार्केट में पेश किया है। वही लॉन्चिंग से पहले ही इस कार को लेकर ग्राहकों में जबरदस्त क्रेज था। यही वजह है कि लांच के महज 24 घंटे के अंदर 13,424 ऑर्डर मिल चुके हैं। वही जो लोग इस एसयूवी कार को खरीदना चाहते हैं, वह 25,000 रुपए की टोकन मनी देकर इसकी बुकिंग करा रहे हैं।

गौरतलब है कि कंपनी ने सेल्टोस के फेसलिफ्ट मॉडल को नए फीचर्स के साथ मार्केट में पेश किया है। साथ ही इसमें टर्बो पैट्रोल इंजन का भी इस्तेमाल किया गया है। बुकिंग के लिए ग्राहकों को एक विशेष K-Coad भी दिया जा रहा है। इस कोड की मदद से ग्राहक अपने मॉडल की वेटिंग को कम करा सकते हैं। अगर आप Kia Seltos Facelift कार को खरीदना चाहते हैं, तो आइए हम आपको इसकी खासियत से लेकर इसके माइलेज और इसकी इस स्पेशल स्कीम के बारे में डिटेल में बताते हैं।

कितने वैरिएंट में आई Kia Seltos Facelift (Kia Seltos Facelift launch)

बता दे कंपनी ने Kia Seltos फेसलिफ्ट को 3 वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसके ये मॉडल टेक लाइन, GT लाइन और X लाइन हैं। मालूम हो कि किआ ने इस नई सेल्टोस को ADAS लेवल-2 फीचर के साथ पेश किया है, जिसमें आपकों कई धांसू फीचर दिये जा रहे हैं। खास तौर पर इसमें अडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटो लेन करेक्शन और ऑटो ब्रैकिंग जैसे जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा Kia Seltos में आपको डुअल पेन पैनोरमिक सनरूफ भी मिलेगी। साथ ही बता दे कि इस कार में आपकों 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जा रहा है, जो 158hp की पावर जेनरेट करने में सक्षम बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Best Selling SUV Car: कई दमदार कारों को पीछे छोड़ कॉम्पैक्ट SUV की हो रही धुआंधार बिक्री, जाने कीमत से फीचर तक सब कुछ

मालूम हो कि Kia Seltos फेसलिफ्ट कार का इंटीरियर भी काफी जबरदस्त है। इसमें आपकों 10.25 इंच डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 10.25 इंच का ही टच स्क्रीन का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जा रहा है। साथ ही इसमें आपकों 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, 8-वे पॉवर्ड ड्राइवर सीट, वेन्टीलेटेड सीट्स, क्रूज कंट्रोल और एम्बिएंट लाइटिंग के साथ-साथ 8 स्पीकर और बोस म्यूजिक सिस्टम भी दिया है।

Kavita Tiwari