फिर दौड़ेगी गरीबों की ट्रेन जनता एक्‍सप्रेस, मिलेगी जनरल बोगी के किच-किच से मुक्ति, किराया भी लगेगा कम

Indian Railway janta express: भारतीय रेलवे से सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल भारतीय रेलवे श्रमिकों के लिए चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन जनता एक्सप्रेस को एक बार फिर पटरी पर दौड़ाने की तैयारी कर रही है। खास बात यह है कि यह ट्रेन अब से पूरे साल चलेगी। नॉन एसी जनरल केटेगरी वाली यह स्पेशल ट्रेन शहरों के बीच बढ़ाई जाएगी, जहां पर श्रमिकों का आना-जाना लगा रहता है। जानकारी के मुताबिक भारतीय रेलवे इन ट्रेनों में 22 से 26 कोच अटैच करेगी।

बता दे इन्हें मौसमी के बजाय अब पूरे साल स्थाई रूप से चलाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक ये स्पेशल ट्रेन में शामिल की जाएंगी, जिससे यात्री पहले से ही अपना रिजर्वेशन ट्रेनों में करा सके। हालांकि इनमें केवल स्लीपर और जनरल कोच ही दिए जाएंगे। रेलवे इस योजना को साल 2024 से शुरू कर सकती है। जानकारी के मुताबिक इनका किराया सामान्य से कम रखा जाएगा।

किन राज्यों में चलेगी स्पेशल श्रमिक ट्रेन(Indian Railway janta express)

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रवासी श्रमिकों और कम आय वाले लोगों के लिए यह ट्रेन चलाने का फैसला रेलवे ने एक स्टडी के बाद किया है। रेलवे ने अपने फैसले में उन राज्यों के बीच इन ट्रेनों को बढ़ाने का फैसला किया है, जहां प्रवासी मजदूरों का ज्यादा आना-जाना रहता है। ऐसे में इन मजदूरों को ज्यादा वेटिंग का सामना करना पड़ता है, लेकिन इन स्पेशल श्रमिक ट्रेनों के चल जाने के बाद उन्हें यह परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। रेलवे के इस फैसले से उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, झारखंड जैसे राज्यों के प्रवासी मजदूरों को खास तौर पर लाभ होगा। अब इन लोगों को अपनी टिकट आसानी से कंफर्म मिल जाएगी।

क्या होगा भारतीय रेलवे की स्पेशल ट्रेनों का रूट?

बात इन स्पेशल ट्रेनों के रूट की करे तो बता दें कि रेलवे के एक अधिकारी द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, पंजाब, असम, गुजरात और दिल्ली के बीच इन ट्रेनों को पटरी पर दौड़ाया जाएगा। इन राज्यों में ज्यादातर कामगार, कारीगर, मजदूर और अन्य लोग आते-जाते हैं। ऐसे में इन लोगों को आवागमन की तारीख से कई महीने पहले टिकट बुक कराने की समस्या से निजात मिल जाएगी।

पूरे साल चलेंगे भारतीय रेलवे की यह स्पेशल ट्रेनें

रेलवे अधिकारी द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन एक त्योहारी सीजन में चलने वाली स्पेशल ट्रेनों से अलग होंगी, क्योंकि इन्हें पूरे साल पटरी पर दौड़ाया जाएगा। त्यौहार या किसी अन्य विशेष मौके पर चलने वाली स्पेशल ट्रेनें सिर्फ कुछ समय के लिए ही चलाई जाती है, लेकिन यह स्पेशल ट्रेन अब से साल भर चलेंगी। केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव से पहले ही इन ट्रेनों को चलाने की तैयारी पूरे जोरों-शोरों से कर रहा है।

ये भी पढ़ें- 3 रुपए में पानी, 20 रुपये में भरपेट भोजन, रेलवे ने जनरल डिब्बे में सफर करने वाले यात्री तो दी बड़ी सौगात

बता दे जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों के लिए भी भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला किया है। भारतीय रेलवे उनके खानपान को लेकर जल्द ही स्टेशन के प्लेटफार्म पर जनरल कोच के सामने ‘इकोनॉमी मील’ (Economy Meals) के नाम के स्टॉल लगाएगी। इन स्टॉल पर मात्र ₹20 में आपको पूरा खाना और ₹3 में पीने का पानी मिल जाएगा। इस दौरान आप खाने में पूरी, सब्जी और अचार के पैकेट ले सकते हैं, जिसमें कुल 7 पूड़ी और 150 ग्राम सब्जी के साथ अचार यात्री को दिया जाएगा।

Kavita Tiwari