ट्रेन खुलने के 10 मिनट बाद तक सीट पर नहीं पहुंचे तो कैंसिल हो जायेगी टिकट? जानें क्या है रेलवे का नया नियम

Indian Railway Ticket Rules: हर दिन लाखों की तादाद में लोग भारतीय रेलवे से सफर करते हैं। ऐसे में यात्री रेलवे में अपनी सीट और टिकट को कंफर्म करने के लिए लोग कई महीनों पहले ही टिकट बुकिंग कर लेते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी शहरों के ट्रैफिक जाम और ट्रांसपोर्ट की समस्या के चलते कई बार वह भागते दौड़ते हुए भी समय पर ट्रेन नहीं पकड़ पाते। ऐसी स्थितिि में सिर्फ यात्रियों को ही नहीं बल्कि रेलवे को भी परेशानी होती है। कुछ समय पहले तक जिन यात्रियों की ट्रेन छूट जाती थी, उन यात्रियों को 1-2 स्टेशन बाद भी ट्रेन में अपनी बर्थ पर पहुंचने का मौका दिया जाता है, लेकिन अगर अब वह एक या दो स्टेशन के अंदर वहां नहीं पहुंचते, तो रेलवे के टीटीई उनकी अटेंडेंस मार्क कर देते हैं और इसी के साथ उनकी सीट किसी और को दे दी जाती है।

क्या है रेलवे का सीट को लेकर नया नियम?(Indian Railway Ticket Rules)

एक रिपोर्ट में यह कहा गया है कि अगर यात्री ट्रेन की बोर्डिंग में 10 मिनट से ज्यादा देरी से पहुंचते हैं, तो उनकी टिकट कैंसिल करके किसी दूसरे यात्री को दे दी जाएगी। इस आदेश ने रेलवे के यात्रियों को परेशान कर दिया है। सभी रेलवे यात्री यह जानना चाहते है कि- क्या यह सच है, रेलवे को लेकर वायरल हो रही इस खबर में कितनी सच्चाई है? आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।

क्या अब टीटीई केवल 10 मिनट करेगा इंतजार? (Indian Railway Ticket Rules)

गौरतलब है कि एक डेली न्यूज़ पेपर की रिपोर्ट के मुताबिक अब यात्रियों को जिस स्टेशन से ट्रेवल शुरू करना है, उसी स्टेशन से ट्रेन में सवार होना पड़ेगा। टीटीई की जांच में अगर कोई यात्री अपनी सीट पर नहीं मिला, तो वह 10 मिनट इंतजार करेगा और इसके बाद रिकॉर्ड में उसकी अनुपस्थिति दर्ज कर ली जाएगी। इतना ही नहीं 10 मिनट के बाद वह सीट भी दूसरे यात्री को अलॉट कर दी जाएगी।

अब ऑनलाइन दर्ज किया जाता है ब्यौरा

बता दें कि अभी तक टीटीई अपने साथ मौजूद यात्री की पेपर लिस्ट में उनके अटेंडेंस को मार्क करता था, लेकिन इस प्रक्रिया में वह यात्री के आने का अगले स्टेशन तक इंतजार करता था। वहीं अब उसे हैंड हेल्ड टर्मिनल दिया जा चुका है, जिसके जरिये वह यात्रियों का टिकट ब्यौरा दर्ज करेगा। साथ ही वह उसमें उनके आने की डिटेल भी भरेगा। उनकी यह डिटेल साथ-साथ भारतीय रेलवे के रिकॉर्ड पर भी ऑनलाइन दर्ज होती रहेगी।

10 मिनट की देरी पर कैंसिल हो जाएगी टिकट

इस मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब ट्रेन चलने के 10 मिनट के बाद यात्री को हर हाल में अपने बोर्डिंग स्टेशन से ही ट्रेन को पकड़ना होगा। अगर वह अपनी सीट पर ट्रेन चलने के 10 मिनट के अंदर नहीं पहुंचता है, तो ना सिर्फ उसकी टिकट कैंसिल कर दी जाएगी बल्कि उसे दूसरे यात्री को अलॉट भी कर दिया जाएगा। हालांकि कई बार भीड़ में फसने पर टीटीई को पैसेंजर्स की सीट पर पहुंचने में देरी हो जाती है। ऐसे में यात्री को अपनी सीट पर पहुंचने के लिए थोड़ा और एक्स्ट्रा समय मिल जाता है, लेकिन यह देरी अब आप पर भारी पड़ेगी।

ये भी पढ़ें- रेलवे 25 फीसदी तक कम करेगी किराया, वंदे भारत समेत इन ट्रेनों के टिकट के दाम होंगे कम

Kavita Tiwari