SBI Special FD Scheme: जब भी लोग सरकारी बैंक में एफडी कराते हैं, तो अक्सर लोगों का यही कहना होता है कि सरकारी बैंक में एफडी कराने पर ज्यादा ब्याज नहीं मिलता। सरकारी बैंक की अपेक्षा प्राइवेट बैंक एफडी पर ज्यादा ब्याज देते हैं, लेकिन सरकारी बैंक भी आपको एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट पर जबरदस्त रिटर्न ऑफर दे रहे हैं। खास तौर पर देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई की ओर से यह ऑफर शुरू किए जा रहे हैं। हालांकि बता दें कि यह वरिष्ठ नागरिकों के लिए है। वरिष्ठ नागरिक इस स्पेशल स्कीम में निवेश कर अपनी एफडी पर सीधे डबल ब्याज दर हासिल कर सकते हैं।
क्या है SBI Special FD Scheme
SBI की स्पेशल एफडी स्कीम में निवेश करने पर आपका पैसा सीधे तौर पर डबल हो जाएगा। बता दें कि बैंक की ओर से कोविड काल के दौरान सीनियर सिटीजन के पैसे को सुरक्षित करने और बदले में सर्वाधिक ब्याज दर के साथ बेहतरीन रिटर्न देने के उद्देश्य से एसबीआई वी-केयर फिक्स्ड डिपॉजिट (SBI WeCare Fixed Deposit) की शुरुआत की गई थी। बैंक की ओर से इस अवधि को लेकर कहा गया था कि इस स्पेशल एफडी में सीनियर सिटीजन 30 सितंबर 2023 तक निवेश कर सकते हैं।
7.50 फ़ीसदी ब्याज दर पाने का है सुनहरा मौका
गौरतलब है कि एसबीआई की ओर से इस स्पेशल एफडी से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए बताया गया है कि- वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 फ़ीसदी की एक्स्ट्रा ब्याज दर दी जा रही है। इस योजना के तहत 5 साल से 10 साल की एफडी पर 7.50 फ़ीसदी का ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम में नेट बैंकिंग या योनो ऐप का इस्तेमाल कर या फिर सीधे बैंक से आप अपनी एफडी करवा सकते हैं। इसका ब्याज हर महीने तिमाही, छमाही और सालाना के आधार पर मिलता है। बाद में एफडी पर ब्याज टीडीएस कट कर मिल जाता है। एसबीआई वरिष्ठ नागरिकों को अधिक ब्याज दर दे रही है। इसके साथ ही नियमित फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 7 दिनों से 10 साल तक की अवधि के लिए 3.50% से लेकर 7.5% के बीच होगी।
5 लाख की एफडी पर मिलेंगे 10 लाख रुपए
इस एफडी स्कीम में अगर आप अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं, तो बता दें कि 10 साल में आपका पैसा आपको दोगुना होकर मिलेगा। यानी अगर आप आज 5 लाख रुपए निवेश करते हैं, तो 10 साल बाद आपको 10 लाख रुपए वापस मिलेंगे। 5 साल के लिए ब्याज के तौर पर 10 सालों में 5.5 लाख रुपए तक मिलेंगे। बैंक रेगुलर एफडी पर आपको 10 साल की एफडी पर 6.5 फ़ीसदी की दर से ब्याज दे रही है।
ये भी पढ़ें- SBI ATM फ्रेंचाइजी लेकर घर बैठ कमाए 80 हजार का महीना, जाने घर पर एटीएम कैसे लगवाए
साथ ही बता दे कि एसबीआई ने अमृत कलश स्पेशल एफडी स्कीम (Amrit Kalash FD scheme) की अवधि भी अपने ग्राहकों के लिए आगे बढ़ा दी है। मालूम हो कि इस योजना के तहत, एसबीआई अपने वरिष्ठ नागरिकों और अन्य लोगों को दूसरी अवधि की एफडी की तुलना में सबसे अधिक ब्याज दर दे रही है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024