रैयत की जमाबंदी से आधार कार्ड लिंक करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब ना तो कोई आपके जमीन को फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करा सकता है ना ही फर्जी तरीके से आपके जमाबंदी पर रसीद कटवा सकता है। इसे लेकर राजस्व विभाग द्वारा बड़ी पहल की गई है। राजस्व विभाग ने सभी रैयत की जमाबंदी को आधार कार्ड से लिंक करने आदेश दे दिया है। इसे लेकर संबंधित कर्मचारियों को भी बता दिया गया है। जमाबंदी में आधार कार्ड लिंक हो जाने के बाद जमीन से संबंधित कोई भी जालसाजी पर रोक लग जाएगी। इसे एक बड़ी पहल की तरह देखा जा रहा है।
ऐसे कराएं Land Aadhaar Link
जमाबंदी रैयत को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा आदेश दे दिया गया है। ज्यादा से ज्यादा आधार लिंक करने के निर्देश दिए गए हैं। जमाबंदी रैयत को आधार कार्ड से लिंक (Land Aadhaar Link) करने के लिए रैयत को अपने मालगुजारी रसीद और आधार कार्ड की छाया प्रति देनी होगी। इसके साथ मोबाइल नंबर भी हल्का कर्मचारी को देनी होगी, जिसके बाद हल्का कर्मचारी मोबाइल नंबर और आधार कार्ड को आपके जमाबंदी से लिंक कर देंगे।
जमाबंदी रैयत की मृत्यु हो गई तो करें यह काम
देखा जाए तो जमाबंदी पंजी को आधार कार्ड से लिंक करने में सबसे बड़ी परेशानी यह है कि बड़ी संख्या में ऐसे जमाबंदी रैयत हैं जिनकी मृत्यु हो गई है और उनके नाम पर ही मालगुजारी रसीद काटी जा रही है। ऐसी स्थिति को निपटने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा उस जमाबंदी खाता धारक के सबसे नजदीकी संबंधी के आधार कार्ड से लिंक करने की तैयारी हो रही है। परंतु इसके लिए भी आपको कई प्रक्रिया से गुजर पड़ेगी।
इस संबंध में एक कर्मचारी ने बताया कि वरीय अधिकारी और विभाग के द्वारा सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वह जल्द से जल्द आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से रैयत की जमीन को लिंक करें. इसे पूरा होने पर रैयत को कई प्रकार के फायदे मिलेंगे तथा फर्जीवाड़े पर नकेल कसी जा सकेगी.
ये भी पढ़ें- सबका आधार कार्ड नहीं होता एक जैसा, 4 तरह के होते हैं आधार कार्ड; जाने, किसका क्या है फायदा?
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024