Today Bihar Weather: पटना समेत इन 21 शहरों के लिए वज्रपात व मेघ गर्जन की चेतावनी, फटाफट जाने अपने जिले का हाल

Aaj ka mausam Bihar: बिहार की राजधानी पटना सहित कई जिलों में अगले 5 दिनों तक हल्की बारिश व बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। वहीं प्रदेश के कई जिले ऐसे हैं जहां पर मौसम के हालात को देखते हुए वज्रपात में गर्जन और बिजली चमकने की संभावना के साथ पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वह मौसम के हालातों को देखते हुए ही घर से बाहर निकलने का फैसला करें।

बिहार के इन जिलों में सुस्त पड़ा मानसून (Aaj ka mausam Bihar)

मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक मानसून की रफ्तार बिहार के कई जिलों में धीमी पड़ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक मानसून द्रोणी रेखा बीकानेर, सीकर, अंबिकापुर, बालासोर से होते हुए दक्षिण पूरब की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैला हुआ है। इसके साथ ही एक चक्रवर्ती परिसंचरण का क्षेत्ररक्षण झारखंड व इसके आसपास भी बना हुआ है। इसके प्रभाव से प्रदेश में 18 से 23 जुलाई तक हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने दी किसानों को सलाह

मानसून की दस्तक के साथ ही बिगड़े मौसम के हालातों को देखते हुए किसान भाइयों को भी सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि धान के बिछड़े की रोपाई के लिए जल की व्यवस्था करें। अगले 24 घंटे के दौरान पटना समिति के शहरों के लिए वज्रपात और मेघ गर्जन की भी चेतावनी जारी की गई है। वहीं बारिश की बात करें तो बता दें कि रोहतास में बीते 24 घंटे में 24.4 मिलीमीटर और पटना में 6.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

कैसा है भागलपुर का मौसम?

वही बात भागलपुर जिले की करें तो बता दें कि आज यहां पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। पूर्वी उत्तरी हवा 23 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है। वहीं आद्रता अधिक 87% और न्यूनतम 58% तक रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर बिहार में अगले 24 घंटे के अंदर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं तराई वाले क्षेत्रों खासकर पश्चिमी चंपारण में भारी बारिश को लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया है। पश्चिमी चंपारण जिले के मध्य के साथ-साथ बाकी शहरों में भी भारी बारिश की संभावना है।

ये भी पढ़ें- गया से पटना जाने वाले यात्री ध्यान दें, बदल गई मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग, देखें नया शेड्यूल 

Kavita Tiwari