गया से पटना जाने वाले यात्री ध्यान दें, बदल गई मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग, देखें नया शेड्यूल 

Gaya Patna memu time table: गया से पटना जाने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें… गाड़ी संख्या  03340 गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन  के समय सारणी में बदलाव किया गया है. यह ट्रेन 17 जुलाई से पूर्व निर्धारित समय से आधे घंटे की देरी से खुलकर अपने गंतव्य स्थल पटना को जाएगी.

17 जुलाई यानी आज सोमवार से यह स्पेशल ट्रेन गया स्टेशन से 15.00 बजे ना खुलकर 15.30 बजे खुलेगी।अब यह ट्रेन पटना जं. 17.55 बजे के बजाए 18.10 बजे पहुंचेगी. ऐसा देखा जाए तो भले हे ट्रेन आधे घंटे देती से खुल रही पर यात्रा के समय मे 15 मिनट की बचत हो रही। अगर आप भी इस ट्रेन से पटना आते-जाते रहे हैं तो एक बार रेलवे की समय सारणी जरूर चेक कर लें. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने इसके बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि 17 जुलाई से ट्रेन संख्या 03340 गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल नए समय पर चलेगी

ये भी पढ़ें- कैसे पटरी से अचानक उतर जाती है ट्रेन? किस वजह से फेल हुई रेलवे की कवच टेक्नोलॉजी!

यहाँ देखें पूरी समय-सारणी (Gaya Patna memu time table)

गया से ये ट्रेन 15.30 बजे खुलगी। 15.42 बजे चाकंद, 15.47 बजे ओर हाल्ट, 15.54 बजे बेला, 15.59 बजे बराबर हाल्ट, 16.03 बजे नेर हाल्ट, 16.09 बजे वाणावर-कोटेश्वरनाथ धाम, 16.13 बजे मखदुमपुर गया, 16.19 बजे टेहटा, 16.23 बजे मीराबीघा हाल्ट, 16.27 बजे नियाजीपुर हाल्ट, 16.32 बजे मई हाल्ट, 16.37 बजे जहानाबाद कोर्ट, 16.53 बजे जहानाबाद, 16.58 बजे कड़ौना हाल्ट, 17.04 बजे नदौल, 17.08 बजे तिनेरी हाल्ट, 17.13 बजे तारेगना, 17.22 बजे नदवां, 17.26 बजे नीमा हाल्ट, 17.31 बजे पोठही, 17.36 बजे जटडुमरी हाल्ट, 17.40 बजे पुनपुन, 17.44 बजे पुनपुन घाट, 17.48 बजे रामगोविंद सिंह महुली हाल्ट, 17.54 बजे परसा बाजार रुकते हुए यह पटना जं. 18.10 बजे पहुंचेगी. पहले यह ट्रेन पटना 17:55 बजे पहुँचती थी।

ये भी पढ़ें- Indian Railways: ट्रेन के पुराने डिब्बों का आखिर क्या करती है रेलवे? सच्चाई जान उड़ जाएंगे होश

Manish Kumar