India Cricket Team: विश्व टेस्ट चैंपियन 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप टेस्ट (WTC 2023-2025) मे जीत के साथ शुरुआत करते हुए वेस्टइंडीज को करारी मात दी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हीं की सरजमी पर खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पहले मैच में भारतीय टीम ने उन्हें करारी मात दी है। इस दौरान भारतीय टीम ने कैरेबियाई खिलाड़ियों को 141 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया 121 अंकों के साथ आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन के स्थान पर पहुंच गई है, लेकिन इसके बावजूद आईसीसी टीम इंडिया से खुश नजर नहीं आ रहा है।
टेस्ट रैकिंग में नंबर-1 बनीं भारतीय टीम
भारतीय टीम जहां आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बन गई है, तो वहीं उनके नंबर वन की रैंकिंग पर इस समय खतरा मंडरा रहा है। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई टीम और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। ऐसे में भारतीय टीम की रैंकिंग एक पायदान लुढ़कने का खतरा मंडरा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को पीछे छोड़ दोबारा नंबर वन के पायदान पर आ सकती है। ऐसे में आइए हम आपको टीम इंडिया को अपनी इस कामयाबी को कैसे बचा कर रखना है, इस बारे में बताते हैं।
कौन होगा रैंकिंग में नंबर-1
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है। वहीं अब तक खेले गए तीन टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे चल रहा है। चौथा एशेज टेस्ट मैच 19 जुलाई को शुरू होगा। अगर इस टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलिया जीत जाता है, तो नंबर-1 के पायदान पर ऑस्ट्रेलिया आ जाएगा। वही भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगला टेस्ट मैच 20 जुलाई से शुरू होगा। अगर टीम इंडिया टेस्ट मैच में जीत जाती है, तो नंबर-1 पर भारतीय टीम की रैंकिंग बरकरार रहेगी।
ऑस्ट्रेलिया पर निर्भर है भारत की नंबर-1 रैंकिग
बता दे भारत अगर पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच को जीत जाता है, तो ऑस्ट्रेलिया की नंबर वन टेस्ट टीम बनने की ख्वाहिश अधूरी रह जाएगी। ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया को नंबर-1 टीम बनने के लिए 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में 4-1 के साथ इंग्लैंड को हराना होगा जो कि काफी मुश्किल है।
वही इसके साथ एक और समीकरण है, जो भारत के नंबर-1 के पायदान को खिसका सकता है और ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर वन टीम बन सकती है। दरअसल अगर भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट ड्रा होकर खत्म होता है, और ऑस्ट्रेलिया 3-1 की सीरीज जीत जाये, तो यह संभव है। इसके अलावा अगर टीम इंडिया वेस्टइंडीज से दूसरा टेस्ट हार जाए और ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-1 ये सीरीज जीत जाए तो यह संभव है ।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024