परेश रावल एक उम्दा कलाकार हैं उन्होंने आज तक कई फिल्मो में काम किया है और उनकी कई फिल्मे सुपरहिट भी हुई है। उनकी कॉमेडी करने की कला सबसे अलग है जिसके कारण आज उनके कई सरे फैन है। यही वजह है कि अपनी बेहतरीन एक्टिंग के जरिए उन्होंने सबके दिलों में जगह बनाई है। परेश रावल बॉलीवुड इंडस्ट्री में करीब 4 दशकों से एक्टिव हैं। उन्होंने बॉलीवुड में काफी नाम और पैसा भी कमाया है आज हम आपको परेश रावल की संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं।
परेश रावल का जन्म 30 मई 1955 में मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग मुंबई में वर्ली पार्ले में नर्सी मूंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से की है। इंजीनियरिंग करने के बाद उनको अच्छी नौकरी नहीं मिली इस वजह से उनका सक्सेसफुल सिविल इंजीनियर बनने का जो सपना था वह पूरा नहीं हुआ।
अभिनेता के साथ-साथ परेश रावल एक राजनेता भी रह चुके हैं उन्होंने साल 2014 के दौरान राजनीति में कदम रखा और बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीता भी। चुनावी हलफनामे के मुताबिक उस वक्त परेश रावल के पास लगभग 80 करोड की प्रॉपर्टी थी। इनमें से इन के नाम पर 70 करोड़ और उनकी पत्नी के नाम पर 8 करोड़ की प्रॉपर्टी है बाकी की प्रॉपर्टी उनके दोनों बेटों के नाम पर है।
पत्नी काफी खूबसूरत
परेश रावल की पत्नी का नाम स्वरूप है वह दिखने में काफी खूबसूरत है और वह फेमिना मिस इंडिया भी रह चुकी है। इसके साथी ही वो प्ले टाइम क्रिएशन जो कि एक एक्टिंग से जुड़ी कंपनी है उसकी मालकिन भी है। वही उनके दो बेटे हैं आदित्य और अनिरुद्ध। आदित्य बॉलीवुड मे कदम रख चुके हैं।
मिल चुका है कई अवार्ड
अपनी शानदार एक्टिंग के लिए परेश रावल को फिल्मफेयर अवार्ड, पदश्री अवार्ड और राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। आपको बता दें कि परेश रावल ने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ अंग्रेजी, तेलुगु और गुजराती फिल्मों में भी काम किया है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024