नए टायरों पर रबर के कुछ छोटे-छोटे बाल क्यों निकले होते हैं? आखिर क्या है इसकी वहज

New Tyre Rubber Hair: अगर आप गाड़ी चलाते हैं तो आपने गाड़ी के टायर बदलवाते समय इस बात पर जरूर ध्यान दिया होगा कि जब भी कोई नया टायर खरीदा या लगवाया जाता है, तो उस पर कुछ रबर और कुछ कांटे नजर आते हैं। ऐसे में क्या आप इनका महत्व जानते हैं और क्या जानते हैं कि इन्हें आखिर क्यों लगाया जाता है? अगर आप इसके पीछे का कारण नहीं जानते, तो आइए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं।

क्या है टायर पर लगे रबर के छोटे-छोटे बाल का टेक्निनिकल नाम?

बता दे नए टायर पर जो रबर के कांटे निकले होते हैं, उन्हें रबर हेयर कहा जाता है और इनका टेक्निकल नाम रेंट स्पिउज है। रबर हेयर नए टायर पर होते हैं और जब टायर कुछ दिन चल जाता है। तो यह वक्त के साथ जमीन की घसन के साथ खत्म हो जाते हैं।

क्या है नए टायर के ऊपर दिए गए रबड़ के छोटे-छोटे बाल का मतलब?

बता दें रबर टायरों पर दिए गए रबड़ के इन छोटे-छोटे जो बाल निकले होते हैं, इससे कई बार हीट, हवा के कारण बुलबुले होने से हवा भर जाने का डर रहता है। ऐसे में इसकी मौजूदगी से यह डर कम हो जाता है। साथ ही इस प्रोसेस के दौरान यह हेयर कुछ हद तक हल्के पड़ जाते हैं।

आपकी सुरक्षा का भी रखते है खास ख्याल

इसके अलावा नए टायरों पर दिए गए इन छोटे-छोटे बाल का फायदा भी होता है। दरअसल जब टायर नया रहता है, तो इनकी वजह से टायर पर प्रेशर कम पड़ता है जोकि टायर की लाइफ को और भी ज्यादा बढ़ा देता है। इसलिए जो लोग टायर से इसे हटाते हैं, उन्हें इसका नुकसान भी झेलना पड़ता है।

इसके अलावा इसके और भी कई फायदे हैं, जो खासतौर पर टायर की लाइफ को बढ़ाते हैं और साथ ही टायर की वजह से होने वाले हादसों को भी टालते हैं। ऐसे में इन्हें हटाना बिल्कुल गलत फैसला है।

Kavita Tiwari