विक्रमशिला एक्सप्रेस में बीच यात्रा के दौरान नन्हीं परी ने लिया जन्म, बच्ची का नाम रख दिया…

लोगों के नाम से बहुत सारी ट्रेन हैं पर शायद ट्रेन के नाम से पहली बार किसी का नाम रखा गया होगा। जी हाँ, कुछ ऐसी ही घटना आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर आ रही विक्रमशिला एक्सप्रेस से सामने आई है। ट्रेन के साधारण कोच में एक महिला ने एक बच्ची की जनम दिया है। इसके बाद दंपत्ति ने अपनी बच्ची का नाम विक्रमशिला एक्सप्रेस से मिलता जुलता नाम ‘शीला’ रख दिया। इसके पीछे माता पिता का कहना था कि बेटी का नाम जब लेंगे तो विक्रमशिला का वह सफर पूरी उम्र याद रहेगा। 5 जून को पटना जिले के फतुहां निवासी सुनीता देवी आनंद विहार टर्मिनल पर विक्रमशिला एक्सप्रेस के कोच संख्या डी-2 में सफर कर रही थी।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से ट्रेन खुलने पर ही सुनीता देवी को प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी। महिला के प्रसव पीड़ा की जानकारी ट्रेन के टीटीई अरविंद कुमार चौरसिया और रवि कुमार को दी गई। दोनों ने जल्द ही मेडिकल टीम को सूचना दी। सुनीता देवी प्रसव से बहुत परेशान थी, तो कोच में सफर कर रही दूसरी महिलाओं को बुलाया कर प्रसव करवाया गया।

दोनों सही सलामत घर पहुंचे

सुनीता ने बच्ची को जनम दिया। इस बीच ट्रेन बक्सर स्टेशन पहुंचने वाली थी पहले से सूचना होने के कारण ट्रेन को बक्सर स्टेशन पर रोका गया। मेडिकल टीम पहुंची और नवजात बच्ची को टीका लगाया। माँ और बच्चे दोनों के स्वास्थय की जांच हुई। इसके बाद ट्रेन बक्सर से भागलपुर के लिए खुली। दोनों टीटीई ने फतुहा स्टेशन आने पर जच्चा बच्चा को सुरक्षित प्लेटफार्म पर उतारा।

ट्रेन में सुरक्षित प्रसव होने के बाद माता-पिता के चेहरे खुशी से खिल उठे। माता-पिता ने कहा कि जब भी बच्ची का नाम लेंगे तो विक्रमशिला का नाम और वह सफर हमेशा याद आएगा। बच्ची का नाम ट्रेन से मिलता जुलता रखने के बाद सफर में यात्रियों के बीच यह चर्चा का विषय बना रहा। बच्ची के माता-पिता सहित दूसरे यात्रियों ने भी दोनों टीटीई के प्रति आभार जताया और उनके साहसिक कदम के लिए बधाई भी दी।

Manish Kumar

Leave a Comment