Hyundai Exter Price, Feature And Mileage: लंबे इंतजार के बाद फाइनली साउथ कोरिया कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी कार Hyundai Exter को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि यह Hyundai Exter कंपनी की सबसे किफायती एसयूवी कार है। कंपनी की ओर से इसे लॉन्च के बाद आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए मार्केट में उतार दिया गया है। यह कंपनी के पोर्टफोलियो में मौजूद वैल्यू के नीचे की पोजीशन पर आती है। कंपनी ने इस एसयूवी को कुल 5 वैरीअंट पेश किया हैं। यह सभी आकर्षक लुक और दमदार इंजन के साथ-साथ धांसू फीचर से लैस है। बता दे कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपए एक्स शोरूम तय की है, वहीं इसके हाईएस्ट वेरियंट्स की कीमत ज्यादा है।
Hyundai EXTER का लुक और डिज़ाइन
बता दे कि हुंडई एक्सटर एसयूवी कार में आपको बॉक्सी लुक और डिजाइन दिया गया है। मौजूदा समय में ये काफी ट्रेंडी है। बता दे Hyundai EXTER कार के फ्रंट में आपकों पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल दिया गया हैं। खास बात ये है कि ये इसे मॉर्डन लुक देता है। साथ ही Hyundai EXTER कार के फ्रंट में H-शेप सिग्नेचर LED डे-टाइम-रनिंग लाइट DRL’s, प्रोजेक्टर हेडलैंप और स्पोर्टी स्किड प्लेट फीचर भी दिये गए है।
इसके साथ ही Hyundai EXTER कार की साइड प्रोफाइल की बात करें तो बता दे कि इसे ब्लैक आउट व्हील आर्च और साइड सिल क्लैडिंग के साथ डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिये गए हैं। इसके अलावा Hyundai EXTER में एक फ्लोटिंग रूफ डिज़ाइन भी दिया गया है।
कैसा है Hyundai EXTER का इंटीरियर
Hyundai EXTER कारके केबिन में कंपनी ने 8 इंच (20.32 सेमी) का एचडी इंफोटेंमेंट सिस्टम आपकों ऑफर किया है। साथ ही इसमें अलावा डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। इसे लेकर कंपनी का दावा है कि इसका मॉर्डन लेगरूम और स्पोर्टी सेमी-लैदर अपहोल्सटरी इसके केबिन को और भी बेहतर बनाता है। साथ ही Hyundai EXTER की इस नई एसयूवी में मल्टी-लैंग्वेज UAI सपोर्ट (10 क्षेत्रीय और 2 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं) के साथ-साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 एम्बिएंट साउंड और क्रूज़ कंट्रोल जैसी स्मार्ट फीचर्स के साथ लैस कार है।
Hyundai EXTER का पावर और परफॉर्मेंस
बता दे कि Hyundai Exter को कंपनी ने कुल 3 अलग-अलग पावरट्रेन ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा है। ऐसे में इस कार में आपकों 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन (ई20 फ्यूल रेडी) 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (5एमटी) और स्मार्ट ऑटो एएमटी (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स ऑफर किया गया है। साथ ही बता दे कि Hyundai EXTER कार में 1.2 लीटर बायो-फ्यूल, CNG इंजन भी मिल रहा है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को अटैच किया गया है।
40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स से लैस है Hyundai EXTER कार
Hyundai EXTER कार की सबसे खास बात ये है कि इसके सभी वेरिएंट में कुल मिलाकर 40 फीचर ऑफर किये गए है। बतादे इसके शुुरुआती वेरियंट में एंट्री ट्रिम्स (E&S) पर एक विकल्प के रूप में उपलब्ध 26 सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जो कि इसे अपने सेग्मेंट में मौजूद बाकी की दूसरी कारों से अलग बनाते हैं। साथ ही इनमें ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), HAC (हिल असिस्ट कंट्रोलर) VSM (व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट) जैसे कुछ खास और धांसू फीचर भी दिये गए है, जो पहली बार किसी कार में मिल रहे हैं।
इसके अलावा, हुंडई एक्सटर कार में आपकों 3-प्वाइंट सीट बेल्ट, सीटबेल्ट रिमाइंडर (सभी सीटों के लिए), कीलेस एंट्री, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, ESS, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ-साथ बर्गलर अलार्म और कई अन्य फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है। साथ ही इसमें और भी कई ऐसे वेरियंट है, जो पहली बार किसी कार में आपकों दिये जा रहे हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024