Cyrusher Nitro Price, Mileage And Feature: जहां एक ओर इन दिनों इलेक्ट्रिक कारों और बाइक की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, तो वहीं इलेक्ट्रिरिक साइकिलों का ग्राफ भी इस लिस्ट में लगातार उपर आ रही है। इस कड़ी में यूरोपीय संघ में हाल ही में Cyrusher Nitro ई-साइकिल को पेश कि गया है। बता दे इससे पहले यह इलेक्ट्रिक साइकिल यूरोपीय संघ के दूसरों कई बाजारों में लॉन्च की जा चुकी थी। बता दे कंपनी ने आपकों इस Nitro ई-साइकिल में 1,000W की बाफैंग मोटर दी गई है, जिसमें 960Wh बैटरी दी गई है। खास बात ये है कि ये नई साइरशर नाइट्रो ई-बाइक एक बार चार्ज होने पर 134 किमी की रेंज देने में सक्षम होती है।
Cyrusher Nitro ई-बाइक की कीमत
सबसे पहले बात Cyrusher Nitro ई-साइकिल की कीमत की करें, तो बता दे ये €4,499 यानी भारतीय कैरेंसी के मुताबिक लगभग 4,07,055 रुपये की है। मालूम हो कि ये ई-साइकिल पहले से फ्रांस और जर्मनी में मौजूद है। इस समय अमेरिका में साइरुशर नाइट्रो ई-बाइक की कोई जानकारी मौजूद नहीं है।बता दे वर्तमान में ई-बाइक की ग्लोबल उपलब्धता के बारे में भी नहीं कहा जा सकता है।
Cyrusher Nitro ई-बाइक की खासियत
इसके साथ ही बता दे कि Cyrusher Nitro ई-बाइक में आपकों बाफैंग एम620 मोटर दी गई है, जो कि 1.5kW की अधिकतम पावर और 160Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही बता दे कि इस नई साइरशर नाइट्रो ई-बाइक की 960Wh बैटरी दी गई है। वहीं इसकी रेंज भी काफी जबरदस्त है। बता दे कि यह Cyrusher Nitro ई-साइकिल एक बार चार्ज होकर लगभग 134 किमी की रेंज देती है। मालूम हो कि Cyrusher Nitro ई-बाइक की बैटरी को लगभग 7 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।
साथ ही बता दे कि Cyrusher Nitro बाइक में आपकों बाफैंग DP-C270 डिस्प्ले राइडर को स्पीड के साथ-साथ बैटरी स्टेट्स और एसिस्टेंट लेवल जैसी जानकारी भी मिल जाती है। बता दे इस बाइक में दो केंडा 26 x 4 इंच टायर दिए गए हैं। साथ ही इस बाइक एक शिमैनो एम6000 लॉन्ग आर्म रियर स्पीड डिरेलियर और एक 250-लुमेन एलईडी हेडलाइट से लैस फीचर भी आपकों दिये गए है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024