रेलवे 25 फीसदी तक कम करेगी किराया, वंदे भारत समेत इन ट्रेनों के टिकट के दाम होंगे कम

Vande Bharat Train: भारतीय रेलवे बोर्ड की ओर से रेलवे के किराए को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया, जिसके तहत यह कहा गया है कि वंदे भारत और अनुभूति के साथ-साथ विस्टाडोम बोगियों वाली सभी ट्रेन में एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव श्रेणी के किराए में 25% की कटौती की जाएगी। बता दे यह कटौती यात्रियों की संख्या के आधार पर होगी। रेलवे बोर्ड की ओर से जारी किए गए इस आदेश के मुताबिक किराए में रियायत परिवहन के प्रतिस्पर्धी माध्यमों के किराए पर भी निर्भर करेगी। रेल सेवाओं के अधिकतम इस्तेमाल को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय ने रेलवे मंडल के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक को और एसी सीट वाली ट्रेन के किराए में रियायत देने का फैसला किया है।

रेलवे की राय में मिलेगी 25% की छूट

गौरतलब है कि रेलवे बोर्ड की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि अनुभूति और विस्टाडोम बोगियों समेत एसी सीट वाली सभी ट्रेन की एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव श्रेणी में इस योजना को लागू किया जाएगा। साथ ही इस आदेश में यह भी कहा गया कि रियायत मूल किराए पर अधिकतम 25% तय की गई है। इस दौरान आरक्षण शुल्क, जीएसटी और सुपरफास्ट सरचार्ज जैसे अन्य शुल्क अलग से वसूले जाएंगे। यात्रियों की संख्या के आधार पर किसी भी श्रेणी या सभी श्रेणियों में रियायत देने का फैसला लिया गया है।

रेलवे बोर्ड की ओर से इस फैसले में यह भी कहा गया कि पिछले 30 दिनों के दौरान 50 फ़ीसदी से कम यात्रियों वाली श्रेणियों पर विचार किया जा सकता है। साथ ही इसमें यह भी कहा गया कि किराए में रियायत पर फैसला करते हुए परिवहन के प्रतिस्पर्धी माध्यमों के किराए को भी ध्यान में रखा जाएगा।

इन ट्रेनों में नहीं मिलेगी छूट

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रियायत व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की जा सकती है। पहले से सीट बुक करा चुके यात्रियों को किराया नहीं लौटाया जाएगा। वहीं जिन ट्रेनों में किसी खास श्रेणी में किराए में वृद्धि कमी की व्यवस्था लागू होती है या फिर यात्रियों की संख्या कम रहती है, वहां यात्रियों की संख्या बढ़ाने के मद्देनजर इस योजना की शुरुआत की जा रही है। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि छुट्टियों और त्योहारों के मौसम में चलाई जाने वाली विशेष ट्रेनों पर यह योजना लागू नहीं होगी। यानी इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को छूट नहीं मिलेगी।

Kavita Tiwari