क्या आप MS Dhoni के जबरा फैन है? तो बताईये कौन से हैं धोनी की जिंदगी के सबसे स्पेशल दो मूमेंट?

MS Dhoni Life Special Moment: महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट जगत का एक ऐसा नाम जिसकी जगह किसी दूसरी शख्सियत को खड़े देख पाना क्रिकेट फैंस के लिए कभी भी आसान नहीं रहा। महेंद्र सिंह धोनी आज 42 साल के हो गए हैं। धोनी ने जब क्रिकेट के मैदान में कदम रखा तो एक संजीदा स्वभाव और खूबसूरत मुस्कान के साथ उन्होंने अपने बल्ले का ऐसा जादू चलाया, कि लोग उनके लंबे बालों के साथ-साथ उनकी धुआंधार पारी के भी मुरीद हो गए। महेंद्र सिंह धोनी का नाम जब भी जहन में आता है तो यह याद आना शुरू हो जाता है कि उन्होंने अपने अब तक के सफर में कैप्टन कूल की कमान संभालते हुए भारत की झोली में कितनी ट्रॉफी डाली है।

क्या आप धोनी के फैन है?

धोनी के फैंस को हमेशा यही लगता है कि उनकी जिंदगी के बेस्ट मोमेंट में वह पल होगा जब उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी, लेकिन यह सच नहीं है। अब अगर आप यह सोच रहे हैं कि उनकी बेटी का जन्म होना… उनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल हो सकता है, तो यह भी सच नहीं है। अगर आप धोनी के फैन हैं तो आइए हम आपको बताते हैं कि धोनी की जिंदगी के सबसे खूबसूरत वह दो पल कौन से हैं।

कौन से हैं महेंद्र सिंह धोनी के लाइफ के बेस्ट मोमेंट

कैप्टन कूल कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी जिंदगी के बेस्ट मोमेंट का खुलासा खुद अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया और बताया कि वर्ल्ड कप की ट्रॉफी थामना उनकी जिंदगी का बेस्ट मोमेंट नहीं था, बल्कि जब वह वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने के बाद अपनी टीम के साथ अपने वतन वापस लौटे तो उस दिन बहुत तेज बारिश हो रही थी। मौसम को देखते हुए उन्होंने सोचा शायद ही कोई हमसे मिलने आया हो… शायद ही कोई हमारे लिए एयरपोर्ट पर खड़ा हो… यह सब सोचकर धोनी ने अपने साथियों से कहा- हमें अपने-अपने घर के लिए टिकट बुक कर लेनी चाहिए।

 MS Dhoni Life Special Moment

हालांकि जब धोनी फ्लाइट लैंड होने के बाद एयरपोर्ट पर पहुंचे, तो नजारा देख चौक गए। यह नजारा उनकी सोच से बिल्कुल अलग था। धोनी और उनकी वर्ल्ड कप विजेता टीम के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर भारी तादाद में लोग आए थे। इतना ही नहीं एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद जहां तक नजर जा रही थी वहां तक लोगों की भीड़ इकट्ठा थी। जो भारतीय क्रिकेट टीम की पहली झलक देखने को बेताब थी। उन्हें बधाइयां देने को बेताब थी। उनके उस खास मोमेंट को अपनी आंखों में संजो लेने के लिए बेताब थी, जो खुशी ट्रॉफी जीतने के बाद उनके चेहरे पर थी।

हर तरफ स्वागत के लिए आये लोगों की भीड़ थी- धोनी

इस दौरान स्टेडियम के बाहर एक डबल डेकर ओपन बस की खड़ी थी, जिसमें सवार होकर सभी का अभिनंदन करते हुए, सभी का शुक्रिया करते हुए धोनी अपनी टीम के साथ वहां से निकलकर वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे। चारों तरफ सिर्फ लोगों की भीड़ जमा थी। वहां से जब वह मरीन ड्राइव की ओर पहुंचे तो हर जगह गाड़ियां ही गाड़ियां खड़ी थी और यह गाड़ियां उन लोगों की थी जो उनके स्वागत के लिए वहां पहुंचे थे। धोनी ने कहा उस भीड़ को देखकर यह साफ लग रहा था कि उस दिन ना जाने कितने लोग समय पर दफ्तर नहीं पहुंचे होंगे। ना जाने कितने लोग उस दिन अपनी फ्लाइट नहीं ले पाए होंगे, लेकिन इसके बावजूद उन लोगों के चेहरों पर जो मुस्कान थी… वही मेरी जिंदगी का सबसे पहला सबसे स्पेशल मोमेंट्स था।

 MS Dhoni Life Special Moment

धोनी की जिंदगी का दूसरी स्पेशल मूमेंट

इसके बाद धोनी ने अपने इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के दूसरे स्पेशल मोमेंट को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया की यह मोमेंट साल 2011 का है, जब फाइनल मैच के लिए हम मैदान में खेल रहे थे। हमें आखरी ओवर में 10 से 15 रन चाहिए थे। इस दौरान वहां मौजूद 30 से 40 हजार लोगों की आवाज हमारे कान में गूंज रही थी, क्योंकि वह सभी एक साथ मिलकर वंदे मातरम गा रहे थे और यह मूवमेंट मेरी जिंदगी का दूसरा सबसे स्पेशल मोमेंट था।

Kavita Tiwari