धांसू है ये E-Bike! इसके आगे Pulsar और Splendor भी है फीकी, सिंगल चार्ज पर 140 KM दौड़ती है

Pure EV ETRYST 350 Price, Feature And Mileage Details: लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के बीच दुनिया भर के तमाम देशों में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में ऑटो एक्सपोर्ट्स का कहना है कि अब यह डिमांड ग्राफ लगातार ऊपर ही जाएगा। ऐसे में जहां एक ओर सरकार पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता को खत्म करते हुए लोगों के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों के रुझान को बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरकीब अपना रही है। तो वही वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक सेगमेंट में बेस्ट वर्जन लॉन्च करने की कवायद में जुटी हुई है। इस कड़ी में हैदराबाद की इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी प्योर ईवी ने अपना नया इलेक्ट्रिक टू व्हीलर इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में पेश करने की प्लानिंग की है।

धांसू है Pure EV ETRYST 350 बाइक

हैदराबाद की ये इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता कंपनी प्योर ईवी एक ऐसी वाहन निर्माता कंपनी है, जिसने अब तक भारतीय बाजार में अपने कई टू व्हीलर को लॉन्च कर दिया है। वहीं इस कड़ी में कंपनी ने बीते साल एक इलेक्ट्रिक बाइक ETryst 350 को लॉन्च किया है। बता दे ये बाइक दिखने में बिल्कुल मस्कुलर है। ETryst 350 के आगे पल्सर और स्प्लेंडर जैसी दमदार बाइकें भी फीकी नजर आती है। इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह पेट्रोल वाली बाइक के मुकाबले आपके लिए बहुत ज्यादा किफायती साबित होती है।

 ETRYST 350

Pure EV ETRYST 350 की खासियत

सबसे पहले बात Pure EV ETRYST 350 की खासियत की करते है। बता दे कंपनी ने Pure EV ETRYST 350 बाइक में 3.5kWh का बैटरी पैक ऑफर किया है, जो एक बार चार्ज करने पर 140 किमी की रेज देने में सक्षम है। इस बाइक की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा की है। साथ ही बता दे इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको तीन ड्राइविंग मोड दिये गए हैं।

बता दे Pure EV ETRYST 350 बाइक ड्राइव मोड पर 60 किमी प्रति घंटा, क्रॉस ओवर मोड में 75 किमी प्रति घंटा और थ्रिल मोड में 85 किमी प्रति घंटा की रफ्तार देनें में सक्षम है। इतना ही नहीं Pure EV ETRYST 350 बाइक सिर्फ 04.4 सेकेंड 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार और 7.4 सेकेंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने वाली इस बजट की सबसे धांसू बाइक है। साथ ही बता दे कि Pure EV ETRYST 350 की बैटरी के साथ आपकों 5 साल की वारंटी आपकों ऑफर की जाती है, जो सिर्फ घंटे में फूल चार्ज हो जाती है।

 ETRYST 350 price

Pure EV ETRYST 350 की कीमत?

अब बात Etryst-350 इलेक्ट्रिक स्ट्रीट बाइक की कीमत की करते है, तो बता दे कि जो भारत में इसबाइक को 1,54,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेएश किया गया है.। मालूम हो कि ये फिलहाल आपकों केवल 1 वेरिएंट और 3 रंगों में ही मिलेगी। इसमें आपकी सेफ्टी का ख्याल रखते हुए आगे और पीछे के दोनों टायर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। साथ ही इस बाइक में रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम के अलावा LED लाइट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे जरूरी फीचर भी है।

Kavita Tiwari