Harley-Davidson को मुंहतोड़ जवाब देने आ रही है Royal Enfield की 750cc बाइक, जाने क्या होगी कीमत?

Royal Enfield 750cc Bike: रॉयल एनफील्ड की बाइक पहले से इंडिया में धमाल मचा रही है। वहीं अब हाल ही में मार्केट में आई Harley-Davidson और Triumph की बाइक्स के बाद रॉयल एनफील्ड का कंपटीशन बढ़ गया है। मार्केट में रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए इन दोनों ही कंपनियों ने काफी धमाकेदार बाइक मार्केट में पेश की है। ऐसे में रॉयल एनफील्ड भी पीछे नहीं रहने वाली। कंपनी Harley-Davidson और Triumph को करारा जवाब देने के लिए जल्द ही 750cc इंजन की बाइक को लॉन्च कर नया धमाका मचाने की तैयारी कर रही है। इस लिस्ट में कई बाइक मौजूद है…

आ रही है रॉयल एनफील्ड की नई धांसू बाइक

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रॉयल की इस नई अपकमिंग बाइक का नाम Royal Enfield R2G Bobber रखा जा सकता है। हालांकि अभी इसका कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है। इसके साथ ही बता दे कि इस नई बाइक में सभी एडवांस फीचर्स ऑफर किया जा रहे है। खास बात ये है कि इसमें आपकी सेफ्ची के लिये खास तौर पर जबरदस्त फीचर लाया जा रहा है। बता दे कि कंपनी की यह नई बाइक अभी प्राइमरी स्टेज पर है। इसके लिए अलग-अलग देशों से फीडबैक लेने के बाद ही इसे फाइनल किया जायेगा।

मिड-साइज होगी रॉयल की नई मोटरसाइकिल

इसके साथ ही बता दे कि रॉयल की ये नई बाइक कंपनी की ओर से हाल ही में नये प्लेटफॉर्म R2G कोडनेम से तैयार की जा रही है। फिलहाल कंपनी ने अपनी इस नई बाइक की कीमत से लेकर खासियत तक और लॉन्च डेट से जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की है। वहीं दूसरी ओर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि यह नई बाइक साल 2025 तक मार्केट में लॉन्च की जा सकती है। बता दे ये बाइक इस कंपनी की मिड-साइज मोटरसाइकिल होगी।

ट्यूबलेस टायर और एनालॉग स्पीडोमीटर जैसे धांसू फीचर मिलेंगे

बता दे इस नई बाइक में रॉयल एनफील्ड कंपनी आपकों ट्यूबलेस टायर, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, कंसोल और एलईडी लाइट्स जैसे एडवांस फीचर्स भी देने वाली है, जो इसके लुक को और भी खास बना देंगे। साथ ही रॉयल की नई बाइक में आपकी सेफ्टी के लिए दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक और एबीएस दिया जा सकता है। खास बात ये है कि ये न्यू जेनरेशन की हाई परफॉमेंस बाइक होगी।

Kavita Tiwari