Hero Motocorp Bike Sale Down in 2023: जून 2023 का महीना सभी वाहन निर्माता कंपनियों के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा, जहां एक फ्रेम-2 सब्सिडी कम होने के कारण इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई, तो वहीं दूसरी ओर देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की सेल पर भी इसका भारी असर देखने को मिला। कंपनी को अच्छी सेल के बावजूद मुनाफे में तगड़ा झटका लगा है। बात रिपोर्ट के आधार पर करें तो बता दे कि कंपनी की कुल बिक्री इस दौरान 4,36,993 यूनिट्स की रही है। वहीं बीते साल इस अवधि में कंपनी ने 484867 यूनिट्स की सेल की थी। साल दर साल के हिसाब से देखें तो कंपनी की दो पहिया वाहन सेल में 9.87% की गिरावट दर्ज की गई है।
वही महीने दर महीने के आधार पर बात करें तो बता दें कि हीरो कंपनी की बिक्री में बीते कुछ महीनों में काफी गिरावट दर्ज की गई है। मई 2023 में हीरो मोटर कॉर्प की 5,19,474 यूनिट्स की सेल हुई थी। इस हिसाब से जून वाहनों की बिक्री 15.88% कम हुई। वही वॉल्यूम के हिसाब से हीरो मोटर कॉर्प कंपनी ने 82,481 वाहनों की कम बिक्री की है। ऐसे में देखा जाए तो कंपनी ने बीते साल के हिसाब से इस साल के हर महीने में घाटा झेला हैं। बता दें कि कंपनी ने जून महीने में हर दिन 14500 वाहनों की सेल की है लेकिन इसके बावजूद कंपनी को घाटा हुआ है।
जून 2023 में कितनी बाइक्स बिकी?
ऐसे में जहां एक ओर कंपनी ने जून 2023 में स्कूटर बिक्री के मामले में ग्रोथ की है, तो वहीं मोटरसाइकिल की बिक्री में 12.4% की गिरावट दर्ज की गई है। आंकड़ों के हिसाब से इस दौरान कुल 4,04,474 यूनिट्स की सेल हुई है। जून 2023 में मोटरसाइकिल का शेयर 94.5% गिरकर 92.56% पर आ गया है। इस हिसाब से स्कूटर की बिक्री यूनिट 23446 यूनिट से बढ़कर 25519 यूनिट हो गई है। इन आंकड़ों से यह साफ साबित होता है कि बीते महीने बाइक के मुकाबले स्कूटर की सेल ज्यादा हुई है।
इसके साथ ही बता दे कि इस दौरान वाहन एक्सपोर्ट में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है। जून 2022 के आंकड़ों के मुताबिक जहां कंपनी ने 21,657 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया था, तो वहीं जून 2023 में कंपनी ने 34% गिरावट के साथ 14236 यूनिटी ही एक्सपोर्ट की है।
जल्द आने वाली है कंपनी की यह नई बाइक
इसके साथ ही बता दे कि हीरो मोटर कॉर्प हार्ले डेविडसन के साथ मिलकर जल्द ही अपनी नई प्रीमियम मोटरसाइकिल को लाने की तैयारी कर रही है। हार्ले-डेविडसन X440 नियो रेट्रो रोड पर बाइक को आज ही भारत में लांच की गया है। हता दे कंपनी ने नई Xtreme 160R 4V को भी हाल ही में लॉन्च किया है। बता दे कंपनी ने इस बाइक को तीन वैरीअंट के साथ मार्केट में पेश किया है। बता दे इसके तीन वेरिएंट- स्टैंडर्ड, कनेक्टेड 2.0 और प्रो वेरिएंट में अपसाइड डाउन फोर्क्स के साथ पेश किया गया है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024