Vespa Scooter Price, Feature And Mileage: दुनिया भर के बाजारों में इन दिनों दोपहिया वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। खास तौर पर लोग सेफ्टी परपस से स्कूटर को खरीदना ज्यादा बेहतर समझ रहे हैं। यही वजह है कि इन दिनों मार्केट में सभी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक स्कूटर मार्केट में उतार रही है। इस कड़ी में पियाजियो ने भी अपना सबसे पावर स्कूटर वेस्पा लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फिलहाल वेस्पा GTV को यूरोपीय मार्केट में पेश किया है। साल 2023 में इस नए मॉडल में कंपनी ने कई जरूरी और नए अपडेटेड फीचर ग्राहकों को ऑफर किए हैं, जिससे वेस्पा GTV और भी ज्यादा अट्रैक्टिव और पावरफुल स्कूटर कहा जा सकता है। खास बात यह है कि आप इस स्कूटर को बिना चाबी के भी सड़कों पर आराम से दौड़ा सकते हैं।
दमदार है वेस्पा GTV का इंजन
वहीं इस वेस्पा GTV स्कूटर में आपकों सबसे बड़े अपडेट के साथ इसका इंजन दिया जा रहा है। जो अब पहले से ज्यादा पावरफुल हो गया है। साथ ही बता दे कि ये वेस्पा GTV में एक 300cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन भा दिया गया है। ऐसे में यह मोटर 23.4bhp का पावर और 26Nm का पीक टॉर्क जनेरट करने में सक्षम होता है।
वेस्पा GTV में मिलेगा फुल LED लाइट्स फीचर
वहा बात वेस्पा GTV की खासियत की करे, तो बता दे कि यहीं इसका दूसरा सबसे बड़ा अपडेट है। कंपनी ने स्कूटर को खूबसूरत बनाने के लिए इसमें कई धांसू फीचर्स दिये गए हैं। खास तौर पर कंपनी ने इसे रेट्रो स्कूटर का लुक देने के लिए फुल LED लाइट्स और मैट ब्लैक डिजाइन थीम का टच दिया है। बता दे इस थीम की झलक इस स्कूटर में आपकों एलॉय व्हील, एग्जॉस्ट कवर, ग्रैब्राइल, रियरव्यू मिरर और फुटरेस्ट भी ऑफर किया जा रहा है। खास तौर पर बता दे कि इन सभी पर मैट ब्लैक कलर किया गया है।
बिना चाबी के स्टार्ट होता है वेस्पा GTV स्कूटर
मालूम हो कि इटली की कंपनी ने Vespa GTV को अपने व्हीकल को कई फीचर्स से लैस भी किया है।बता दे कि वेस्पा GTV बिना चाबी के स्टार्ट-स्टॉप होने वाला खास फीचर से लैस स्कूटर है। इसके साथ ही आपको इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ABS और USB चार्जिंग पोर्टभा दिया जा रहा है। बात कलर ऑप्शन की करे तो बता दे कि पियाजियो के इस स्कूटर को दो कलर्स में पेश कर रहा है। हालांकि, इसके भारतीय बाजार में इसके अभी आने की भी कोई उम्मीद नहीं है।
- NTA Exam Calendar 2024: UGC NET परीक्षा की नई तिथि का ऐलान, NTA 2024 एग्जाम कैलेंडर भी हुआ जारी; देखें - June 28, 2024
- सरकार ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, 2 लाख रुपए के कर्जमाफ़ी का किया ऐलान; जाने किसे मिलेगा फायदा - June 22, 2024
- ड्रैगन फ्रूट की खेती पर बिहार सरकार देगी 40 फीसदी सब्सिडी, इन 21 जिलों को मिलेगा इसका लाभ - June 18, 2024