आ रही है Honda की धमाकेदार ये एसयूवी कार, इसके फीचर्स इतने ज्यादा है कि गिनते रह जाएंगे

Honda Elevate Bookings Start: हाल फिलहाल के दिनों में इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक गाड़ियां लॉन्च हो रही है। इस कड़ी में जहां एक ओर इंडियन मार्केट में एसयूवी कारों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है, तो वहीं सभी कार निर्माता कंपनियां एसयूवी सेगमेंट में एक से बढ़कर एक कारों को लॉन्च कर रही है। वहीं बिक्री के मामले में एसयूवी में सस्ती हैचबैक कारों को भी पीछे छोड़ दिया है। यही वजह है कि लोग इसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। लोगों की इसी डिमांड को पूरा करने के लिए होंडा ने अपनी एक नई एसयूवी कार को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है।

इस एसयूवी कार का नाम कंपनी अपनी इस नई मिडसाइज एसयूवी को इस साल के अगस्त सितंबर में लॉन्च कर सकती है। खबरों की माने तो हौंडा कंपनी ने 3 जुलाई से इसकी बुकिंग अपने डीलरशिप पर 21,000 रुपए की टोकन मनी के साथ बुकिंग करना शुरू करने का फैसला किया है।

होंडा एलीवेट और हुंडई क्रेटा में सीधा मुकाबला

भारत में धमाल मचाने आ रही होंडा कंपनी की होंडा एलीवेट (Honda Elevate) कार का सीधे तौर पर मुकाबला हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा से बताया जा रहा है। फीचर और डिजाइन के मामले में होंडा एलीवेट कार का काफी जबरदस्त है। यही वजह है कि यह इन दोनों ही मामलों में मारुति सुजुकी ऑल ग्रैंड विटारा को पीछे छोड़ती है। वही एक्सपोर्ट्स का यह भी कहना है कि इस एसयूवी कार के आने से क्रेटा को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। ऐसे में आइए हम आपको होंडा एलिवेटेड कार के फीचर से लेकर माइलेज और इसकी खासियत तक सब कुछ डिटेल में बताते हैं।

एडवांस है Honda Elevate के फीचर्स

बता दे होंडा एलिवेट (Honda Elevate) अपने सेगमेंट में सबसे एडवांस फीचर्स के साथ आने वाली कार बताई जा रही है। इसके साथ ही इस एलिवेट कार में आपकों 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, सिंगल-पैन सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, 7-इंच का सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस कनेक्टिविटी, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, वॉइस अस्सिटैंट सपोर्ट,वायरलेस चार्जिंग और रियर एसी वेंट्स सहित कई धांसू फीचर मिल रहे हैं।

मालूम हो कि होंडा एलिवेट कार में कंपनी आपकों 1.5-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन ऑफर कर रही है। साथ ही कंपनी इस एसयूवी Honda Elevate कार में कैमरा बेस्ड ADAS (एडवांस ड्राइवर अस्सिटेंस सिस्टम) फीचर भी दे रही है। इसके अलावा इसमें ADAS सिस्टम में अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप अस्सिट, लेन डिपार्चर असिस्ट, लो स्पीड फॉलो फंक्शन, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और हेडलाइट बीम असिस्टेंस जैसे फीचर्स जरूरी फीचर भी दिये गए हैं।

Honda Elevate का दमदार इंजन और कीमत

होंडा एलिवेट कार में आपकों 1.5-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है, जिसे सिटी सेडान से लिया गया है। साथ ही बता दे कि कंपनी इस एसयूवी में आपकों इंजन को अलग ट्यूनिंग के साथ पेश किया जाएगा।इस कार का इंजन 121PS पॉवर और 145Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। साथ ही इसमें 6-स्पीड मैनुअल या सीवीटी गियरबॉक्स के ऑप्शन भी दिये गए है। बात कीमत की करें तो बता दे कि होंडा एलिवेट की अनुमानित कीमत 12-17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) बताई जा रही है।

Kavita Tiwari