How To Apply Online Driving License: अगर आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए परेशान हो रहे हैं या बार-बार आरटीओ ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं। तो आइए हम आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के कुछ ऐसे आसान तरीके बताते हैं, जिनके जरिए आप घर बैठे ऑनलाइन फॉर्म भरकर बड़ी आसानी से अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको हर दिन आरटीओ ऑफिस के चक्कर लगाने की भी जरूरत नहीं है।
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन करें आवेदन
अगर आप घर बैठे ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको इसके बारे में जानकारी जुटाने होगी। साथ ही हम आपको जो नियम बता रहे हैं, एक-एक कर उन स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इसके जरिए आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपना ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई कर सकते हैं।
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सबसे पहले आपको परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आप अपने राज्य की लिस्ट को खोलकर वहां पर अपना राज्य चुन सकते हैं। यहां पर आपको लर्निंग लाइसेंस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां एक फॉर्म नजर आएगा जिसे शुरू से लेकर अंत तक भरना है। इसमें आपको अपनी सभी जरूरी जानकारी देनी होगी।
इसके बाद यहां पर आपको अपना आईडी और एड्रेस प्रूफ के साथ-साथ अपना पासपोर्ट फोटो और जन्म प्रमाण पत्र अपने डिजिटल फोटो और डिजिटल सिग्नेचर के साथ अपलोड करना होगा। इसके बाद आपको वह तारीख चुननी होगी, जिस दिन आप वहां पर ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए जाना चाहते हैं। इसके बाद यहां पर ऑनलाइन मोड में पेमेंट करने का ऑप्शन नजर आएगा। आप पेमेंट कर अपने फॉर्म भरने की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
अब आप ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन करने की प्रक्रिया को पूरा कर चुके हैं। अंत में आपको टेस्ट देने के लिए एक दिन आरटीओ ऑफिस जाना होगा, जहां टेस्ट देने के बाद अगर आप टेस्ट में पास होते हैं तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस तैयार होकर फॉर्म में भरे गए आपके एड्रेस पर भेज दिया जाएगा। वहीं अगर आप ड्राइविंग टेस्ट में फेल हो जाते हैं, तो उस स्थिति में आपको दोबारा फिर से उसी तरह से आवेदन करना होगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024